29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News : जनसुनवाई पर लगातार बढ़ रहा है जनता का भरोसा : मुख्यमंत्री

Bhubaneswar News : भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई सोमवार को आयोजित हुई. इसमें 14 लोगों को तुरंत 13 लाख 50 हजार रुपये की चिकित्सा सहायता दी गयी.

Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री का जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ. भुवनेश्वर के यूनिट-2 स्थित नये शिकायत प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आम लोगों की समस्याएं और दुख-दर्द सुना तथा समाधान और राहत के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये. जनसुनवाई के लिए 1000 शिकायतकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यमों से पंजीकरण कराया था. मुख्यमंत्री के साथ-साथ कैबिनेट के छह वरिष्ठ मंत्री भी इस सुनवाई में शामिल हुए. अतिरिक्त मुख्य सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी कार्यक्रम के संचालन में उपस्थित रहे.

गरीब और असहायों को सहायता देना सरकार की प्राथमिकता

मोहन माझी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर हमारे पास आ रहे हैं. हम इस कार्यक्रम को इसलिए जारी रखे हुए हैं ताकि लोगों को निरंतर न्याय मिल सके. हमारी सरकार लगातार जनता की शिकायतें सुन रही है और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठा रही है. इस माध्यम से गरीब और असहाय लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है. आने वाले दिनों में क्षेत्रीय स्तर पर भी मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जनसुनवाई में मुख्यमंत्री के साथ सुरेश पुजारी (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री), डॉ कृष्णचंद्र महापात्र (आवास एवं शहरी विकास मंत्री), नित्यानंद गंड (विद्यालय एवं जन शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग सशक्तीकरण, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री), संपद चंद्र स्वांई (उद्योग मंत्री), प्रदीप बल सामंत (सहकारिता, हस्तशिल्प, बुनाई एवं हस्तशिल्प मंत्री) एवं श्री गणेश राम सिंह खुंटिया (वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री) शामिल थे.

सबसे पहले दिव्यांग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से मिले

मुख्यमंत्री ने आमजन की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों के मंत्रियों और सचिवों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये. लोग सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी आपत्ति और शिकायतें साझा कर आत्मसंतोष के साथ लौट रहे थे. मुख्यमंत्री की बातें वहां उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित कर रही थीं और उनके चेहरों पर सुशासन की अनुभूति झलक रही थी. हर बार की तरह आज भी मुख्यमंत्री ने सुबह सबसे पहले बाहर इंतजार कर रहे दिव्यांग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत असाध्य और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी है. चिकित्सा खर्च के लिए नयागढ़ के संतोष बिश्वाल, कटक के प्रशांत पंडा व सुरेश कुमार जेना को 50 -50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गयी. जाजपुर के विष्णु चरण साहू, भद्रक के लक्ष्मीधर सेठी, कटक के सात्त्विक कर, मयूरभंज की सुनीता चौधरी, बौद्ध जिले के नीलकंठ प्रधान और यदुमणि कर्मी, गंजाम की छाया नायक, भद्रक की बुद्धिया मंडल, नवरंगपुर की कमला नायक, खुर्दा के कैलाश पलेई को एक-एक लाख रुपये, क्योंझर के नवीन कुमार सेठी को 2,00,000 रुपये की राशि प्रदान की गयी. कुल 14 व्यक्तियों को 13,50,000 की सहायता मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गयी.

85 प्रतिशत शिकायतों का समाधान किया गया: माझी

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि उन्हें अब तक जो भी जनशिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनमें से लगभग 85 प्रतिशत समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. बाकी का समाधान जल्द ही किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एक जनता की सरकार में सबसे अधिक प्राथमिकता लोगों की समस्याओं के समाधान को दी जाती है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत कदम उठाकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करें. माझी ने अपने साथ आये मंत्रियों और लगभग 20 अधिकारियों के साथ मिलकर सुबह साढ़े आठ बजे से जनशिकायतें सुनना शुरू किया. अपराह्न एक बजे तक उनकी टीम ने 700 नागरिकों की शिकायतें सुनीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel