Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन में राज्य की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आम जनता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पुलिस को हर आवश्यक कदम उठाना चाहिए. महिला सुरक्षा के मामले में सरकार की शून्य सहनशीलता नीति को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को हमेशा एक्शन मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस नीति के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करने के आदेश दिये.
पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा
मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा स्कूल और कॉलेज क्षेत्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित गश्त करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को और सुचारु बनाने पर जोर दिया. सीएम ने पड़ोसी राज्यों से ओडिशा में ब्राउन शुगर की तस्करी रोकने के लिए सख्त और विशेष कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि उनके निर्देशानुसार लापता महिलाओं और बच्चों को खोजने का अभियान जारी है. पिछले एक वर्ष में 8,035 महिलाओं और 3,306 बालिकाओं को बचाया गया है. पुलिस विभाग में खाली पदों की शीघ्र पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष पुलिस भर्ती बोर्ड गठित करने का निर्णय लिया. बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, प्रभावी पुलिस कार्रवाई के कारण राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और पिछले 15 वर्षों की तुलना में बीते एक वर्ष में अधिकतर अपराध में कमी आयी है.
अवैध हथियार कारोबार, बालू तस्करी और वारंट निष्पादन पर संतोष जताया
मुख्यमंत्री ने अवैध हथियार कारोबार, बालू तस्करी और गैर जमानती वारंट के निष्पादन में पुलिस के कार्य पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध गांजा खेती रोकने के उपायों को और सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्र, महाधिवक्ता पितांबर आचार्य, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

