Bhubaneswar News: राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को स्थानीय जनता मैदान में आयोजित हैंडलूम मेला ‘एकता’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा हैंडलूम ओड़िया अस्मिता का एक प्रमुख स्तंभ है. हमारा हैंडलूम क्षेत्र केवल एक आर्थिक स्तंभ नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव और गरिमा का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि प्राचीन समुद्री व्यापार से लेकर आज के विश्व फैशन मंच तक, हमारी बुनाई ने सदैव उत्कृष्टता, आध्यात्मिकता और संस्कृति का जयगान किया है.
बुनकरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को उन्नत करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हैंडलूम विकास योजना के माध्यम से बुनकरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को उन्नत करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को एक वर्ष के लिए ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनुबंधित किया गया है. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि माधुरी दीक्षित के सक्रिय सहयोग से ओडिशा के हैंडलूम से निर्मित परिधान देश-विदेश के फैशन जगत में प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे.
राज्य के 1.30 लाख बुनकर हैंडलूम क्षेत्र से जुड़े हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के 30 जिलों में 1 लाख 30 हजार से अधिक बुनकर और सहायक श्रमिक सीधे तौर पर हैंडलूम क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. प्राथमिक बुनकर सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और उत्पादक समूहों के माध्यम से हमारे बुनकर साथी संगठित होकर बुनाई की परंपरा को बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी भारत के सबसे बड़े ‘ओडिशा टेक्सटाइल कॉन्क्लेव’ में राज्य में वस्त्र उद्योग की स्थापना के लिए 7,808 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 33 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे टेक्सटाइल क्षेत्र में 53,300 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आधारभूत ढांचे और संस्थागत सहायता की दिशा में राज्य सरकार सतत प्रयासरत है. बड़गड़ और कटक में डाई हाउस, गोदाम, डिजाइन स्टूडियो, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ हैंडलूम पार्क विकसित किये जा रहे हैं. उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए ओडिशा के 40 से अधिक मास्टर बुनकरों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 120 वर्ष पूर्व जिस स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी, अब समय आ गया है कि हम फिर से अपने बुनकरों को सम्मान दें और उनके द्वारा बनाये गये वस्त्रों को अपनायें. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे देशी उत्पादों को अपनाकर बुनकरों का सम्मान करें.
हैंडलूम दिवस की मास्कट ‘रेशा’ और लघु चलचित्र का उद्घाटन किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हैंडलूम दिवस की मास्कट ‘रेशा’ और हैंडलूम पर आधारित एक लघु चलचित्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के हैंडलूम बुनकरों को सम्मानित भी किया. जानकारी के अनुसार यह हैंडलूम मेला आज से शुरू होकर 13 अगस्त तक जनता मैदान में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे बुनकरों के दिल की धड़कन को महसूस करती हैं. यह केवल वस्त्र नहीं, बल्कि प्रत्येक ओड़िया व्यक्ति की पहचान है और यही ओड़िया अस्मिता है. हैंडलूम केवल जीविका नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और जीवनशैली का अभिन्न अंग है. इस अवसर पर, हथकरघा, वस्त्र उद्योग, हस्तशिल्प एवं सहकारिता मंत्री प्रदीप बल सामंत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बुनाई शिल्प की गौरवमयी परंपरा को बनाए रखते हुए, इसे एक आधुनिक बाजार-आधारित उत्पाद के रूप में ढालने के लिए कई कदम उठाए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

