10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बीजू महिला जनता दल ने राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Rourkela News: बीजू महिला जनता दल ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एक ज्ञापन ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा.

Rourkela News: बीजू महिला जनता दल, राउरकेला सांगठनिक जिला की नेता एमा एक्का के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एक ज्ञापन ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम सौंपा. इसमें आरोप लगाया है कि डबल इंजन सरकार में ओडिशा में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है.

राज्य की आधी आबादी असुरक्षित, सरकार दे ध्यान

बीजू महिता जनता दल की नेताओं ने कहा कि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं, ऐसे में सरकार को इस बात पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है कि उन्हें अत्याचारों से पूरी तरह कैसे बचाया जा सके और वे सुरक्षित जीवन जी सकें. जिला बीजू महिला जनता दल की ओर से एसपी के जरिये डीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा गया. राउरकेला की पूर्व नगरपाल रश्मिबाला मिश्र, महिला नेता संध्या लाकड़ा, ज्योत्सना नायक, गगन पंडा, बीरेन सेनापति, प्रशांत सेठी, संजीत छोटराय, जयाश्री पाणिग्रही, लक्ष्मी किसान, द्रौपदी किसान, इंदिरा नायक, सुनंदा सेनापति, स्मिता मोहंती, गौरी कुंभार, तारिणी सेठी, सुभद्रा प्रधान, सत्यरामयी स्वांई, विचित्र बारिक, संगीता मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका प्रधान, जयंती दास, बिधान राउत और अन्य मौके पर उपस्थित थे.

बरगढ़. राज्य में महिलाओं के असुरक्षित और प्रताड़ित होने का लगाया आरोप

बीजू महिला जनता दल की ओर से एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया गया. बीजद की महिला नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद, महिलाएं दिन-प्रतिदिन बलात्कार और उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं, चिंताजनक बात यह है कि पिछले नौ महीनों में महिलाओं के लापता होने के 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से केवल 7,048 का ही पता लगाया जा सका है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह उनके द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से साबित होता है. पूर्व मंत्री और बीजद राज्य महिला अध्यक्ष स्नेहांगिनी छुरिया और पूर्व मंत्री रीता साहू, नगरपाल कल्पना माझी, शकुंतला महापात्र, अताबीरा ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि नाइक, भेड़न ब्लॉक अध्यक्ष सुप्रभा महलिंग, जिला परिषद सदस्य पद्मिनी गड़तिया, पिंकी बढ़ेई, रागिनी महाना, बबीता महानंदा, सस्मिता बारिक, ममता साहू, नीतू महाना, ज्योत्सना पाइक, प्रिया टांडी, सुनंदा पंडा, वेदमती सेठ, रेवती बेहरा, सरला बागर्ती और अन्य सैकड़ों महिलाएं एसपी कार्यालय के सामने एकत्रित हुईं और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की मांग की.

राज्य में हर दिन हो रहीं बलात्कार जैसी 15 से अधिक सनसनीखेज घटनाएं

बीजद राज्य महिला अध्यक्ष स्नेहांगिनी छुरिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार राज्य में चिंता का कारण बना हुआ है. क्रूर हमले, यातना, सामूहिक बलात्कार, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विभिन्न रूप इस सरकार में एक नियमित समस्या बन गये हैं, एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हर दिन बलात्कार जैसी 15 से अधिक सनसनीखेज घटनाएं हो रही हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बीजू महिला जनता दल ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों द्वारा की गयी महिला विरोधी और अपमानजनक टिप्पणी बेहद दुखद और निंदनीय है. सुंदरगढ़, कोरापुट, संबलपुर आदि जिलों में आदिवासी और दलित लड़कियों के साथ इसी तरह की घटनाएं होती रही हैं. बरगढ़ जिला बीजू महिला जनता दल ने बरगढ़ आरक्षी अधीक्षक के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को एक मांग पत्र बुधबार को सौंपा है और राज्य सरकार से तुरंत महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और न्याय प्रणाली को बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel