21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sundargarh News: आयुष्मान भारत योजना से गरीब वर्ग के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज : तान्या मिश्रा

Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर एक जागरूकता रथ भी रवाना हुआ.

Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नये एकल कार्ड का वितरण एवं आयुष्मान वय वंदना योजना का शुभारंभ लुहुराडिपा अंतर्गत यूपीएचसी एवं जिले के सभी पीएचएस एचसी और यूपीएचसी में शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में सुंदरगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष तान्या मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और अपने भाषण में कहा कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया बदलने वाली पहल है. बीमारियां अमीर या गरीब नहीं देखती हैं. गरीब लोग बीमारियों का इलाज कराकर अपना सर्वस्व गंवा देते हैं. इस योजना से उस वर्ग के भाई-बहनों को विशेष रूप से लाभ होगा. लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

73 पीएचसी व सीएचसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुरंजन साहू ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि इस व्यापक योजना से लोगों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. इस योजना में आशा दीदी की मदद से लोगों को घर-घर जाकर यह कार्ड प्रदान किया जायेगा. आज का कार्यक्रम जिला मुख्यालय, सभी 73 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर आयोजित किया गया. इन सभी केंद्रो पर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे. टांगरपाली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद महांत शामिल हुए. कुंडुकेला केंद्र में अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, जिला खनिज संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुषमा बिलुंग, बड़गांव सदर के उप जिलापाल दाशरथी सराबू, लेफ्रिपाडा पीए आइटीडीए धीरेंद्र सेठी, हेमगिर जिला शिक्षा अधिकारी, कुतरा योजना विभाग के उप निदेशक विभूति राउल बालीशंकरा, लुहुराढीपा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यपालक अधिकारी विकास मुंडारी, अन्य सभी केंद्रों पर सभी पार्षद एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

जिले के 22 निजी अस्पताल एबीपीएमजेएवाइ-जीजेएवाइ योजना से संबद्ध

इस अवसर पर लाभार्थियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये. ये कार्ड संबंधित क्षेत्रों की आशा कार्मिक/बहुउद्देशीय सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता से ग्राम स्तर पर लाभार्थियों को वितरित किये जायेंगे. वर्तमान में, जिले के 22 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-गोपबंधु जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाइ-जीजेएवाइ) योजना से संबद्ध है. इसके अलावा, देश भर में 29,000 निजी और सरकारी अस्पताल इस योजना के तहत पंजीकृत हैं. नया एकल कार्ड जारी होने तक, सभी मौजूदा गोपबंधु जन आरोग्य योजना लाभार्थी अपने मौजूदा स्वास्थ्य कार्ड नंबर के साथ अपना आधार कार्ड प्रदान करके पंजीकृत अस्पतालों में इलाज का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जायेगी. योग्य लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये और महिला लाभार्थियों के लिए पांच लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी. इस योजना के बारे में व्यापक जन जागरूकता पैदा करने के लिए 73 जागरूकता रथ जिले का भ्रमण करेंगे. इसी प्रकार, राज्य सरकार ने 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू की है. इससे उन्हें प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

स्मार्ट सिटी में 10 स्थानों पर कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

स्वस्थ ओडिशा, विकसित ओडिशा आयुष्मान भारत योजना शुक्रवार से पूरे प्रदेश में लागू हो गयी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ-साथ गोपबंधु जन आरोग्य योजना और आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू की गयी है. इस अवसर पर राउरकेला शहर में 10 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, राउरकेला नगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने उदितनगर क्षेत्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया. अतिथियों ने स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ पूरे शहर में घूमकर आयुष्मान भारत योजना के बारे में जागरूकता पैदा करेगा.

बिरमित्रपुर : 25 लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत तथा गोपबंधु आरोग्य योजना की शुरुआत शुक्रवार को हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने योजना को महत्वपूर्ण तथा जन कल्याणकारी बताते हुए इसकी सफलता के लिए सभी लोगों के सहयोग की कामना की. उन्होंने 25 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया. मौके पर नगरपाल संदीप मिश्र, उप-नगरपाल निवेदिता बागे, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी बिलाल अहमद, थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग, जगदीश अग्रवाल, भाजपा नेता सुनील कैथा, अशोक ठाकुर, डॉ माधुरी एक्का, डॉ प्रिया देहुरी उपस्थित थे. डॉ माधुरी एक्का और फार्मासिस्ट अविनाश पंडा ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

राजगांगपुर : आयुष्मान भारत जागरूकता रथ को किया गया रवाना

ओडिशा सरकार ने कटक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसका सीधा प्रसारण राजगांगपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया. राजगांगपुर नगरपालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि रूप में उप नगरपाल मो इरफान, कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्टर सोरेंग, जिला नोडल अधिकारी मैत्री परिजा, राजगांगपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ जगदीश टोप्पो, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर की डॉ लता पिल्लई, दीपिका गोयल सहित नगरपालिका के अनेक पार्षद उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में एक रथ रवाना किया गया, जो सभी वार्डों में घूमकर इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा. कार्यक्रम में भाजपा नेता कुलदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजन सोनी सहित अनेक पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel