11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: साइबर व महिला सुरक्षा पर विद्यार्थियों को किया जागरूक

Rourkela News: राउरकेला कॉलेज में साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न की रोकथाम व उन्मूलन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ.

Rourkela News: राउरकेला कॉलेज, सेक्टर-4 और राउरकेला पुलिस के सहयोग से कॉलेज परिसर में साइबर अपराध, यौन उत्पीड़न की रोकथाम और उन्मूलन पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार जेना की अध्यक्षता में और योग्य शिकायत समिति की प्रमुख प्रोफेसर भारती बरुवा के संचालन और प्रोफेसर करुणाकर पाट्टशाणी के समन्वयन में किया गया.

दहेज लेना-देना और बाल विवाह है अपराध

अतिरिक्त एसपी डॉ श्रावणी नायक मुख्य अतिथि, डीएसपी गुरुबारी हेम्ब्रम और साइबर डीएसपी सेरोफिना खेस सम्मानित अतिथि और विषय विशेषज्ञ थे. सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर दुर्योधन प्रधान और एएसआइ बीडी खिला भी मौके पर उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ नायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों के लिए जन्म से पहले, बाद, शादी से पहले और बाद से जुड़े कानून हैं. उन्होंने कहा कि दहेज लेना-देना, बाल विवाह, साइबर अपराध, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना आदि अपराध हैं. लेकिन कानून की अनदेखी भी अपराध है. उन्होंने सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं पर भी चर्चा की. विशिष्ट अतिथि डीएसपी गुरुबारी हेम्ब्रम ने बाल श्रम, पॉक्सो और किशोर कानून, कार्यस्थल पर अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर, यौन उत्पीड़न और बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की.

सोशल मीडिया पर अजनबी से बातचीत न करें

डीएसपी खेस ने साइबर अपराध के सामाजिक और आर्थिक दोनों पहलुओं, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय लापरवाही, सेल्फी उन्माद और वीडियो कॉल और डिजिटल अपराध पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत न करने, घटना के एक घंटे के भीतर साइबर पुलिस स्टेशन को किसी भी वित्तीय लेनदेन की सूचना देने और किसी भी अनजान लिंक को स्वीकार न करने की भी सलाह दी . श्री प्रधान ने सतर्क और सजग रहने पर जोर दिया. महिलाओं की सुरक्षा के लिए संपर्क करने को कहा गया.

छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी का आयोजन

इस अवसर पर चर्चा के विषय पर छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और अतिथियों ने सफल छात्राओं गीतारानी टोप्पो, किरण रॉय, अनु टोप्पो और विश्वजिता साहू को पुरस्कृत किया. आरंभ में अध्यक्ष डॉ. जेना ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम का उद्देश्य समझाया तथा संयोजक श्री पाट्टशाणी ने अतिथियों का परिचय कराया. जागरूकता कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर भारती बरुवा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर प्रोफेसर वंदना सोरेन, प्रो सिद्धार्थ साहू, एएसआई बीडी खिलार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel