23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: सालभर में 40 हजार पदों को भरा जायेगा : मोहन माझी

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में आयोजित रोजगार मेला में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पांच विभागों के 964 पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया.

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर के ओयूएटी स्थित कृषि शिक्षा सदन में आयोजित रोजगार मेला में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को पांच विभागों में 964 पदों को भरने के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस अवसर पर निर्माण विभाग में 563, जल संसाधन विभाग में 62, पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग में 117, गृह निर्माण विभाग में 204 और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग के 18 पदों नियुक्ति दी गयी.इनमें पर जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी, ट्रेसर, जूनियर एकाउंटेंट सहित विभिन्न पदों शामिल हैं.

युवाओं से राज्य व देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नव नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आम लोगों की आशा व आकांक्षा पूरा करे हए उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेंगे, ऐसी मुझे आशा है. सरकारी स्तर पर आपके द्वारा उठाये गये प्रत्येक कदम जनहित पर आधारित होंगे, इसके प्रति आपको प्रतिबद्ध होना होगा. आप सभी पूरे दिल से लोगों की सेवा के साथ समृद्ध ओडिशा और विकसित भारत के निर्माण में भागीदार होंगे, यह मेरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारे विकास के रथ की सारथी है. इसका उपयोग राज्य के विकास और समाज कल्याण में करने को हम शुरू से प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दो वर्षों में 65 हजार पदों को भरना हमारा लक्ष्य था. पहले वर्ष में हमने नौ चरणों में 28000 से अधिक पदों पर नियुक्ति दी है. दूसरे वर्ष में करीब 40 हजार पद भरे जायेंगे.

मंत्रियों ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा, गृह निर्णाण एवं नगर विकास मंत्री डॉ कृष्णचंद्र महापात्र, पंचायतीराज एवं पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक, विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने भी अपने विचार व्यक्त किये और युवाओं से अपनी शक्ति का इस्तेमाल जनहित और राज्य के विकास में करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में विकास आयुक्त अनु गर्ग ने स्वागत भाषण दिया, जबकि निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव संजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel