Rourkela News : अखिल भारतीय कांग्रेसी कमेटी की संयुक्त सचिव सदस्य डॉ पलक वर्मा राउरकेला के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने सेक्टर-21 स्थित जिला कांग्रेस भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगी और जिलाध्यक्ष के लिए सूची तैयार कर इसे एआइसीसी के पास भेज देंगी. इसका मकसद है स्वीकार्य जिलाध्यक्ष का चयन करना.
भाजपा नेता के होटल में ठहरने पर उठे सवाल
डॉ वर्मा कहा कि वे अभी आयी हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभी बात नहीं की है, इसलिए जिला कांग्रेस की वस्तुस्थिति पर वे बहुत ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं है. वहीं राउरकेला के दौरे पर आने और अचानक शहर से बाहर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे गणपति के दर्शन को गयी थीं. वहीं उनके एक निजी होटल में ठहरने को लेकर भी सवाल पूछे गये. भाजपा के एक बड़े नेता का होटल होने के बावजूद वे वहां क्यों ठहरीं, इस पर उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में यह नहीं था और अगर ऐसा है, तो वे वहां नहीं रहेंगी. डॉ वर्मा ने आगे कहा कि उनका दौरा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है और इसके लिए सभी प्रयास किये जायेंगे. उनके साथ मंच पर कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र दास, रवि राय, रेमिश केरकेट्टा, सुनीता बिस्वाल, बीएन पटनायक, एजाज अख्तर मंचासीन थे.
सभी कार्यकर्ताओं की हैं अलग-अलग शिकायतें और उम्मीदें
डॉ पलक वर्मा के दौरे के बाद से ही पुराने और नये कार्यकर्ताओं की अपनी-अपनी शिकायतें और उम्मीदें हैं. जिससे निपटना डॉ वर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. लंबे समय से कांग्रेस में अपनी सेवाएं दे रहे कई कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजद में शामिल होने और बीजद छोड़कर कांग्रेस में वापस आने वाली सुनीता बिस्वाल को महज एक महीने के अंदर ही पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं. जिसे लेकर भी कई कार्यकर्ता उखड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसी तरह पुराने जिलाध्यक्ष और नये जिलाध्यक्ष बनने की उम्मीद कर रहे कार्यकर्ता अपनी-अपनी लॉबी को ठोस करने के लिए प्रयासरत हैं. कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद को लेकर हमेशा से खींचतान की स्थिति रही है. ऐसे में डॉ पलक वर्मा के लिए चुनौतियां काफी बड़ी दिख रही हैं.
किन नामों पर बनेगी सहमति, इसपर सभी की नजरें
जिलाध्यक्ष के लिए किन नामों पर सहमति बनती है और सूची में किसका नाम रहता है, यह दिलचस्प होगा. कई पुराने और नये कार्यकर्ता उम्मीदें पाले बैठे हैं. ऐसे में सूची में किन नामों को शामिल किया जाता है, इस पर सभी की नजरें हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

