Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर मार्केट फ्रॉड का उद्भेदन किया है. पीड़ितों से कई शिकायतें मिलने के बाद खेतराजपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत चंदन नगर के मधुसूदन बारेई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की जांच टीम ने बताया कि बारेई और उसके साथियों ने नकली शेयर मार्केट ट्रेडिंग के जरिये 10 फीसदी से ज्यादा के मासिक रिटर्न का लालच निवेशकों को दिया. ग्रुप ने कम से कम 47 लोगों से पैसे इकट्ठा किये और अपनी मां, बहन और कंपनी के अकाउंट्स में पैसे जमा किये.
पुतिबंध गांव के राजकुमार पंडा ने दर्ज करायी थी शिकायत
पुतिबंध गांव के राजकुमार पंडा ने संबलपुर सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि इस स्कैम में उन्हें 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि बारेई पुतिबंध चौक में एक ऑफिस से ‘एएंडए’ के बैनर तले एक रैकेट चलाता था. पुलिस ने ऑफिस पर छापा मारा और पांच कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, एक प्रिंटर और कई डॉक्यूमेंट्स जब्त किये. बरेई ने असली ट्रेडिंग एक्टिविटी का दिखावा करने के लिए जगह किराये पर ली थी. उसने ज्यादा मुनाफा का वादा करके लोगों को स्कीम दिखाकर निवेश करने के लिए मनाया. पुलिस का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर और भी पीड़ित सामने आयेंगे.
20 करोड़ के ट्रांजेक्शन का पता चला, 50 करोड़ के फ्रॉड की मिली है शिकायत
संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने प्रभात खबर को बताया कि जांच टीम ने 20 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का पता लगाया है. जबकि कुल फ्रॉड 50 करोड़ रुपये का होने की शिकायत की जा रही है. पुलिस आगे की पूछताछ के लिए बारेई को रिमांड पर लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस रैकेट से जुड़े और संदिग्धों को भी गिरफ्तार करेगी. अधिकारियों ने लोगों से अलर्ट रहने और ज्यादा रिटर्न का वादा करने वाली धोखाधड़ी वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम से बचने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

