15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News : कोलकाता होटल हत्याकांड में संबलपुर से दो गिरफ्तार, तफ्तीश में तस्करी नेटवर्क का हुआ खुलासा

कोलकाता पुलिस ने संबलपुर पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार, ट्रांजिट डिमांड पर लेकर अपने साथ ले गयी पुलिस

Sambalpur News : कोलकाता में पिछले हफ्ते होटल में हुए हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को कोलकाता पुलिस ने ओडिशा के संबलपुर जिले से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान शशिकांत बेहरा और संतोष बेहरा के रूप में हुई है. पुलिस को शक है कि ये दोनों आरोपी अंतरराज्यीय चोरी और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार गत सप्ताह कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक होटल के स्टोरेज कम्पार्टमेंट में राहुल लाल नामक युवक का शव मिला था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी थी कि उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी थी. पुलिस को मौके से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर यह सुराग मिला कि हत्या की कड़ी ओडिशा के संबलपुर से जुड़ी हुई है.

अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा था राहुल लाल

पुलिस के अनुसार मृतक राहुल लाल का आपराधिक रिकॉर्ड था. वह चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका था. अधिकारियों ने बताया कि राहुल लाल अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और कीमती व पुरावशेष वस्तुओं की अवैध बिक्री में शामिल था. बताया गया कि राहुल लाल चोरी की गयी ऐतिहासिक वस्तुएं और कलाकृतियां भारी रकम में बेचता था. पुलिस को संदेह है कि हाल ही में उसके पास एक बेहद मूल्यवान पुरावशेष आया था, जिसे बेचने के लिए उसने ओडिशा-आधारित गिरोह से मुलाकात तय की थी. पुलिस जांच में पता चला है कि जिस होटल में राहुल की हत्या हुई, वहां उसने तस्करी नेटवर्क के सदस्यों के साथ सौदे की बैठक तय की थी. पुलिस को संदेह है कि इस बैठक के दौरान विवाद हुआ और सौदा बिगड़ने पर राहुल की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपी मूल्यवान वस्तु लेकर फरार हो गये. कोलकाता पुलिस ने बताया कि फिलहाल बरामदगी और नेटवर्क की पहचान की प्रक्रिया जारी है. जब्त किये गये मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.

ओडिशा और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है जांच

संबलपुर पुलिस की सहायता से कोलकाता पुलिस ने दोनों संदिग्धों को बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे का असली कारण और अन्य साथियों की पहचान की जा सके. दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है. पुलिस ने संकेत दिया है कि यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय चोरी और तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है. मामले की जांच अब ओडिशा और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है. कोलकाता होटल हत्या मामला अब एक साधारण हत्या से आगे बढ़कर एक बड़े आपराधिक नेटवर्क की कड़ी में तब्दील होता दिख रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश और तस्करी गिरोह का चेहरा बेनकाब हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel