13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: फुटबॉल मैच खेलते समय गिरकर खिलाड़ी की मौत, खेल प्रेमियों व परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Sambalpur News: देवगढ़ में फुटबॉल मैच के दौरान दो नंबर वार्ड के खिलाड़ी प्रकाश नायक की मैदान में बॉल का पीछा करने के दौरान गिरने से मौत हो गयी.

Sambalpur News: देवगढ़ में फुटबॉल मैच के दौरान रविवार को दो नंबर वार्ड के खिलाड़ी प्रकाश नायक(32) की मैदान में बॉल का पीछा करने के दौरान गिरने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद से पूरे शहर में शोक का माहौल है. मृतक के परिजनों व खेल-प्रेमियों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने व मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिलाने की मांग की है.

जिला खेल संसद की सहायता से चल रही है चेयरमैन फुटबॉल प्रतियोगिता

देवगढ़ नगरपालिका की ओर से जिला खेल संसद की सहायता से चेयरमैन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस साल इस 21 से 30 अगस्त तक फुटबॉल प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हो रही है. रविवार को दोपहर में देवगढ़ नगरपालिका दो नंबर वार्ड और सात नंबर वार्ड के बीच मैच चल रहा था. खेल शुरू होने के 20-25 मिनट के बीच दो नंबर वार्ड के खिलाड़ी प्रकाश नायक(32) मैदान में बाॅल का पीछा करते हुए गिर गये और बेहोश हो गये. तुरंत उन्हें प्रभारी महापौर प्रजीत कुमार भोज की कार में नये जिला हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डाॅक्टर ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया.

एंबुलेंस का इंतजाम नहीं होने से लोगों में दिखा आक्रोश

खिलाड़ी की मौत खबर से अंचल का माहौल गमगीन हो गया. मैच के दौरान एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किये जाने को लेकर भी खेल प्रेमियों में आक्रोश देखा गया. मृतक खिलाड़ी को मुआवजा देने की लोगों ने मांग की. इधर, एडीएम रेबिका बिलुंग ने मृतक के परिजनों को रेडक्रॉस से दस हजार रुपये और महापौर ने भी दस हजार रुपये प्रदान किये हैं. देवगढ़ पुलिस असामयिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. जिला खेल संसद के महासचिव धीरेंद्र नायक ने कहा कि हमने सीडीएमओ को मैच के दौरान एबुलेंस मुहैया कराने काा पत्र लिखा था लेकिन एम्बुलेंस मुहैया नहीं कराया गया. जिला हॉस्पिटल मैनेजर जतिन भैंसा ने कहा हमने एम्बुलेंस के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने खेल संसद सचिव को जमा करने कहा था. लेकिन उन्होंने शुल्क जमा नहीं कराया था. घटना की उच्च स्तरीय जांच कर मृतक को मुआवजा प्रदान करने अंचल के खेल प्रेमियों ने मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel