12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: गड्ढे में फंसा सरिया लदा पिकअप वैन, स्कूटी चालक भी गिरने से बाल-बाल बचा

Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क गड्ढों के कारण जानलेवा हो गयी है. इस पर आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं. बी सेक्टर इंस्टीट्यूट चौक के पास बारिश का पानी गड्ढे में जमा होने के कारण स्थिति बेहद खतरनाक हो गयी है. शुक्रवार शाम इस सड़क पर बने गहरे गड्ढे और उनमें जमा पानी के चलते हादसा होते-होते बचा.

शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुआ हादसा

शुक्रवार शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच सरिया लदी एक 407 पिकअप वैन गड्ढे में फंस गया. वाहन करीब 20 मिनट तक वहीं अटका रहा. इसके बाद चालक ने दूसरे 407 पिकअप की मदद से रस्सी बांधकर गाड़ी को बाहर निकाला. इसी दौरान ड्यूटी खत्म कर एक निजी प्लांट कर्मचारी अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था. पानी से भरे गड्ढे की गहरायी का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वह अपनी स्कूटी समेत गड्ढे में गिर पड़ा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बी सेक्टर इंस्टीट्यूट चौक के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं. बारिश का पानी जमा होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

राउरकेला की सड़कें लगातार बारिश के कारण हुईं जर्जर, प्रशासन बना मूकदर्शक

लगातार हो रही बारिश ने शहर की सड़कों की हालत बद से बदतर कर दी है. बिसरा चौक, बिसरा रोड हनुमान मंदिर के पास, मुख्य मार्ग के मधुसूदन चौक के पास और अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इससे आम जनता को परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों में इस समस्या को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. उनका कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब स्थानीय विधायक और लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री का आवास भी इसी क्षेत्र में स्थित है, तो फिर जनता की इस बुनियादी समस्या को अब तक क्यों अनदेखा किया जा रहा है. वहीं बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुकी हैं. इससे राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों, बाइक सवारों और टेंपो चालकों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel