Rourkela News: स्मार्ट सिटी में पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को ईद-ए- मिलादुन्नबी का जश्न अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित भव्य जुलूस में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत कर पैगंबर के संदेशों को आगे बढ़ाया और देश व दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी. मदरसा मिफताहुल उलूम हसनपुर नाला रोड के संयोजन में भव्य जुलूस निकाला गया.
कव्वाली और नात की पवित्र धुनों पर झूमते नजर आये लोग
इस जुलूस की शुरुआत सुबह 8:30 बजे मदरसे से हुई. इसमें शामिल अकीदतमंद इस्लामिक झंडे के साथ कव्वाली और नात की पवित्र धुनों पर झूमते नजर आये. जुलूस के दौरान उलेमा-ए-कराम ने तिलावत-ए- कुरआन, नात-ए-पाक और तकरीर (भाषण) के माध्यम से पैगंबर हजरत मोहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं का संदेश लोगों तक पहुंचाया. मुख्य वक्ता सय्यद मोहसिन मियां शोहरवर्दी की तकरीर को लोगों ने बड़े गौर से सुना. जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत में रास्ते में खड़े लोगों ने फूल बरसाये. जुलूस के मार्ग में कई स्थानों पर लंगर का भी आयोजन किया गया. यह जुलूस नाला रोड, मेन रोड, दरगाही मोहल्ला, ओल्ड स्टेशन रोड, प्लांट साइट, महताब रोड, ट्रैफिक गेट, बिसरा चौक, मधुसूदन मार्ग, चंद्रलोक होटल व आनंद भवन लेन होते हुए महताब रोड स्थित आरडीए बिल्डिंग के पास पहुंचा. जहां दुआ व दुरूद ओ सलाम के बाद जुलूस का समापन किया गया.
पानपोष एकता कमेटी ने लगाया सेवा शिविर
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने के साथ विभिन्न सेवाभावी संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. सामाजिक व परोपकारी संस्था पानपोष एकता कमेटी की ओर से पानपोष के नये रेलवे टनल के पास पानपोष रोड पर सेवा शिविर लगाया गया. इसमें राहगीरों के बीच टाटा ग्लूको, फ्रूटी व केक का वितरण किया गया. इस कार्य में कमेटी के मो सरफराज तारीक, गुलाम नबी, मो रियाज, नौशाद खान, गुड्डू खान, मो रिजवान, इरफान खान, मो मकबूल, मो राजा खान की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

