Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में शुक्रवार को राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल ने शहर में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या पर चिंता जतायी है. कहा कि राउरकेला पुलिस जिला के छेंड थाना अंचल तथा प्लांट साइट थाना अंचल में बुधवार की रात दो व्यक्तियों की हत्या से समूचा शहर स्तब्ध है. छेंड थाना अंचल के वीएसएस मार्केट में सरेशाम एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. वहीं प्लांट साइट थाना अंचल में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति की गला रेत हत्या कर दी गयी है. इससे शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गये हैं.
अपराध के पीछे नशा कारोबार को बताया मुख्य कारण
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर में अपराधियों के बेलगाम व बेखौफ होने की बात कहते हुए अपराध नियंत्रण पर रोकथाम करने के लिए पुलिस प्रशासन से प्रभावी पहल करने की मांग की है. खासकर अपराध के पीछे नशा कारोबार को मुख्य कारण बताया गया. बुधवार की रात हुई दोनों हत्याओं में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. जिस पर एसपी वाधवानी ने आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख अंचलों में पुलिस चाैकी बनाने का भरोसा दिया. साथ ही कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है तथा किसी भी अपराध में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. इस मुलाकात में अन्य लोगों में पूर्व डीसीसी अध्यक्ष रश्मिरंजन पाढ़ी, गणेश प्रधान, ज्ञानेंद्र दास, आशीष मोहंती, नचिकेता महापात्र, प्रफुल्ल प्रधान शामिल थे.
नशे के खिलाफ पुलिस ने गांधी रोड इलाके में छेड़ा अभियान
प्लांट साइट थाना अंतर्गत गांधी रोड इलाके में नशे के लिए मात्र 10 रुपये नहीं देने पर दोस्त की गर्दन काटकर हत्या किये जाने की घटना के बाद पुलिस एक बार फिर हरकत में आयी है और नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. शुक्रवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की और अवैध रूप से बेचे जा रही शराब को जब्त किया. पुलिस ने अवैध रूप से शराब के कारोबार से दूर रहने की चेतावनी लोगों को दी है. इसके गंभीर परिणामों से भी लोगों को अवगत कराया गया. दरअसल बुधवार की रात गांधी रोड इलाके में सुदीप नामक एक मजदूर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी थी. वारदात को उसके दोस्त ने अंजाम दिया था, जिसका नाम संजय है. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि संजय ने इस वारदात को महज इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि सुदीप ने मांगने पर भी उसे 10 रुपये नहीं दिये थे. इस दस रुपये से उसे शराब पीनी थी. घटना को लेकर पुलिस दो मोर्चों पर काम कर रही है. एक तरफ छापेमारी की जा रही है, तो दूसरी ओर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

