Sambalpur News : संबलपुर डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार ने मंगलवार को बामड़ा ब्लॉक ऑडिटोरियम में जनता दरबार लगाकर 70 शिकायताें पर सुनवाई की. जनता दरबार में संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू, ट्रेनी आइएएस अधिकारी शुभ्रा पंडा, एसडीएम डाॅक्टर गौरवमय प्रधान, पीए आइटीडीए हेमसागर भोई, आरटीओ रामदास टुडू, एसडीपीओ प्रदीप दास समेत ब्लॉक, प्रखंड और जिला के सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे. बीडीओ पुष्पक प्रधान ने जनता दरबार का संचालन किया. इस शिविर में संबलपुर डीएम और एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को संबलपुर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये शिकायतों का त्वरित समाधान कर सीएम ऑफिस में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. एक शिकायतकर्ता सुशील प्रसाद ने अपनी जमीन का डिमारकेशन के लिए एक साल से तहसील कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद तहसीलदार द्वारा डिमारकेशन न करने को लेकर डीएम से शिकायत की. डीएम ने तहसीलदार को तीन दिनों के अंदर डिमारकेशन करने का निर्देश दिया. डीएम और एसपी ने तहसीलदार से सभी डिमारकेशन आवेदनों को एक महीने के अंदर निपटाने का निर्देश दिया. एक फरियादी ने तहसीलदार कार्यालय द्वारा म्यूटेशन में फर्जीवाड़ा कर रास्ता के किनारे जमीन को पीछे में करने को लेकर डीएम से शिकायत की. डीएम ने कुचिंडा एसडीएम को मामले का रिव्यू कर शीघ्र नक्शा करेक्शन करने का आदेश दिया. केछुपानी टांगरपाड़ा में पीने के पानी की किल्लत को लेकर और अन्य समस्याओं पर डीएम ने दिशा- निर्देश दिए. डीएम और एसपी ने दिव्यागों को ट्राइसाइकिल भी प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

