Rourkela News: राजगांगपुर में आठ दिवसीय गणेशोत्सव के बाद गुरुवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. कम्युनिटी सेंटर स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के नेतृत्व में यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे निकलने का कार्यक्रम है. शोभायात्रा को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है. कुल 55 छोटे बड़े क्लबों के इसमें शामिल होने की सूचना मिली है. इसके अलावा घरों में पूजे गये गणपति भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. इस बार 6-8 क्लब सामूहिक विसर्जन में शामिल नहीं होंगे.
आरक्षी अधीक्षक अमृतपाल कौर ने पुलिस बल को दिये आवश्यक निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार शाम चार बजे डालमिया सीमेंट स्थित कल्याण मंडप में आरक्षी अधीक्षक अमृतपाल कौर द्वारा ब्रीफिंग की गयी तथा सभी पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्राप्त सूचना के अनुसार, 25 प्लाटून पुलिस बल सहित एक यूनिट डीवीएफ तथा दो सेक्टर ओएसएपी के जवान नियोजित किये जायेंगे. पूरे क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांटा गया है जिसके लिए दो अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक, आठ डीएसपी एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर तथा 100 के करीब सब इंस्पेक्टर तथा अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर नियोजित किये जायेंगे. इसके अलावा ट्रैफिक हवलदार पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण करेंगे अग्निशमन विभाग की टीम तथा एंबुलेंस पूरे शोभायात्रा के समय चौकस रहेगी. चार प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गयी है.
कम्युनिटी सेंटर से निकलेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा कम्युनिटी सेंटर से निकलकर मुख्य मार्ग, शाहिद चौक, सुभाष चौक, नायर चौक, डालमिया कॉलोनी, लिपलोई होते हुए लिपलोई स्थित अस्थायी तालाब पहुंचेगी. प्रशासन की ओर से आठ बजे तक सुभाष चौक से यात्रा समाप्त करने तथा रात 10:00 बजे से पहले विसर्जन समाप्त करने की हिदायत दी गयी है. शराब की दुकानों भी बंद रखी जायेंगी. जिलापाल सहित जिला के अन्य आला अधिकारी भी आज शहर में उपस्थित रहेंगे. डीआइजी बृजेश राय के भी शहर में उपस्थित रह पूरी शोभायात्रा में नजर रखने की सूचना है.
विसर्जन के लिए अस्थायी तालाब तैयार
विसर्जन को लेकर नगरपालिका की ओर से लिपलोई स्थित विसर्जन कुंड को आने-जाने वाले रास्ते की साफ सफाई करने सहित कुंड में पानी भरा गया है. बिजली की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. शोभायात्रा के मार्ग पर भी अनवरत बिजली मुहैया कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किये गये हैं. लेकिन सड़क पर हुए गड्ढे भरने तथा सड़क को समतल करने के लिए किया गया कार्य ठीक से नहीं होने का आरोप अभी भी विभिन्न कमेटियों द्वारा लगाये जा रहे हैं. अगर विसर्जन से पहले बारिश होती है, तो सड़क की हालत पहले से बदतर होने की आशंका जतायी जा रही है.
पूजा कमेटियों ने की तैयारी, बैंड-बाजा, ढोल-ताशा का है इंतजाम
विभिन्न पूजा कमेटियों की ओर से गुरुवार को विसर्जन शोभायात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं. गणेश भगवान की प्रतिमाओं को गाड़ी में सजाने से लेकर क्लब के सदस्यों के लिए वेश-भूषा तैयार करने, शोभायात्रा के दौरान गीत-संगीत सहित बैंड-बाजा, ढोल-ताशा का इंतजाम किया गया है. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति सहित कुल चार समितियों की ओर से महाराष्ट्र के ढोल-ताशा ग्रुप को बुलाया गया है, जो इस विसर्जन शोभायात्रा में चार चांद लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

