Bhubaneswar News: ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसइ) द्वारा संचालित प्लस टू (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हुईं. पहले दिन विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों ने मातृभाषा की परीक्षा दी. कला और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी, जो 27 मार्च तक चलेंगी. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, कुल 3,93,618 छात्र-छात्राएं ओडिशा के 1,276 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. इनमें से 2,47,391 विद्यार्थी कला, 1,14,980 विज्ञान, 25,526 वाणिज्य और 5,721 छात्र-छात्राएं व्यावसायिक स्ट्रीम से हैं. प्रश्न पत्र लीक होने और धोखाधड़ी रोकने के लिए परिषद ने एक मजबूत चार-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की है. जिला स्तर पर विशेष दलों को तैनात किया गया है, जो परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. उधर, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्लस-2 परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं.
राउरकेला : कड़ी निगरानी के बीच हुई मातृभाषा विषय की परीक्षा
सुंदरगढ़ जिले के अलग-अलग कॉलेजों में मंगलवार को ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसइ) की ओर से प्लस टू (इंटर) की परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं. सुबह 10 बजे से दोपहर के एक बजे तक परीक्षा हुई. पहले दिन विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए मातृभाषा की परीक्षा थी. वहीं बुधवार से वाणिज्य व कला संकाय की परीक्षाएं शुरू होंगी. मंगलवार को उदितनगर स्थित म्युनिसिपल कॉलेज, पानपोष गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज, राउरकेला कॉलेज, इस्पात कॉलेज, नीलशैल कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में यह परीक्षा हुई. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन से लेकर परिषद की ओर से परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.
नियमित पढ़ाई की थी, पेपर अच्छा रहा
कॉलेज छात्रा सुजाता माझी ने कहा कि परीक्षा अच्छी हुई है. प्रश्न पत्र भी ठीक-ठाक थे. इसके लिए रातभर जागकर तो नहीं पढ़ी हूं. लेकिन नियमित पढ़ाई के साथ विगत तीन-चार दिनों से थाेड़ी ज्यादा मेहनत की थी. अंकिता स्वांई ने कहा कि परीक्षा बहुत अच्छा हुई है. इसके लिए काफी तैयारी की थी. काफी मेहनत भी की थी. दो दिन से रात को जागकर पढ़ाई की थी. प्रश्नों का उत्तर लिखने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. वहीं विश्वजीत कुमार ने कहा कि जैसी तैयारी की थी, प्रश्न पत्र भी वैसे ही आया था. इसकी तैयारी भी हमने की थी. रात-रात भर जागकर पढ़ाई करने के साथ सुबह रिवीजन भी किया था. पेपर अच्छा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है