12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास में लगा सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस सीएम आवास के दहलीज पर पहुंच चुका है. राज्य के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोनावायरस सीएम आवास के दहलीज पर पहुंच चुका है. राज्य के सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है.

समाचार एजेंसी को राज्य के एक सीनियर आईएएस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सीएम के सरकारी आवास वर्षा में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. महिला सहित वहां काम कर रहे सभी सुरक्षाकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

चार दिन पहले हुई थी पोस्टिंग- बताया जा रहा है कि महिला सुरक्षाकर्मी की पोस्टिंग चार दिन पहली ही हुई थी. पोस्टिंग के दौरान ही उन्हें कोरोना का लक्षण लगा, जिसके बाद जांच के लिए सैंपल भेजा गया और वे कोरोना पॉजिटिव निकली.

Also Read: पालघर मामले में उद्धव को मिला शरद पवार का साथ, जानिए क्या कहा

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि जिस आवास पर कोरोनावायरस संक्रमित मरीज निकला है. वहां पर सीएम उद्धव नहीं रहते हैं. हालांकि उन्हें ये आवास अलॉट है. मगर यहां सिर्फ सीएमओ से जुड़े अधिकारी ही काम करते हैं.

5000 से अधिक केस- महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 5000 से अधिक हो गयी है. अब तक राज्य में 5251 केस सामने आये हैं. बीते 24 घंटे 558 नये मरीज मिले हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 250 के पार पहुंच गयी है. राजधानी मुंबई मे कोरोना का सबसे ज्यादा कोहराम है.

मुंबई पुणे में ढील वापस- राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए मुंबई और पुणे शहर में लॉकडाउन में जो ढील दिया था, उसे वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में लॉकडाउन के दौरान दी गई राहत और छूट को वापस लेने का फैसला लिया है क्योंकि लोग मनमाने ढंग से बर्ताव कर रहे हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक ढील मिलती रहेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें