Trimbakeshwar Temple: देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में गैर हिंदू समुदाय के युवकों के घुसने से मामला गरमा गया है. इस मामले को लेकर नासिक पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है.वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले को लेकर एडीजी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि एसआईटी इस मामले की जांच करेगी. वहीं बीते साल भी ऐसी ही कोशिश की गई थी, उस मामले की भी जांच एसआईटी करेगी.
कुछ आरोपी गिरफ्तार: त्र्यंबकेश्वर मंदिर में दूसरे धर्म के लोगों के जबरन घुसने को लेकर पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, घटना को लेकर सरकार ने एसआईटी की गठन किया है. ताकी मामले में जो लोग दोषी है उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. बताया जा रहा है कि यह मामला बीते 13 मई का है. ट्रस्ट ने जो जानकारी पुलिस को दी है उसके मुताबिक, 10 से 12 की संख्या में दूसरे धर्म के युवा जबरन मंदिर में घुस गए. उनके पास एक धर्म विशेष के सामान भी थे.
पिछले साल भी जबरन घुसने की हुई थी कोशिश: यह पहला मौका नहीं है जब किसी गैर हिन्दू समुदाय के लोगों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश की हो. इससे पहले भी ऐसी कोशिश हो चुकी है. दरअसल बीते साल एक खास समुदाय के लोगों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार से अंदर जाने की कोशिश की थी. वहीं, घटना के बाद मंदिर प्रशासन ने इस पूरे मामले की शिकायत त्र्यंबकेश्वर पुलिस स्टेशन में की थी. इसके बाद भी गैर हिन्दू समुदाय के लोग मंदिर में घुसने की कोशिश करते नजर आये.