40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

west Singbhum News : कल से हर रविवार व गुरुवार को रद्द रहेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

चक्रधरपुर रेलमंडल में होगा विकास कार्य

Audio Book

ऑडियो सुनें

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल में विकास कार्य होने के कारण 6 अप्रैल से पूरे माह हर रविवार व गुरुवार को 3 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेंगी और यही से ट्रेनें खुलेंगी. रेलवे ने यह अधिसूचना जारी की है.

6, 13, 20 व 27 अप्रैल (हर रविवार) को रद्द रहेंगी18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस

58023/58024 टाटा-बड़काखाना-टाटा पैसेंजर

10,17,14 अप्रैल व 1 मई (हर गुरुवार)

68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू को रद्द रहेगी

पुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी ये ट्रेनें

13511/13512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस पुरुलिया तक चलेगी (हर रविवार)

13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस आद्रा में समाप्त करेगी (हर गुरुवार)

68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पुरुलिया में समाप्त करेगी (हर गुरुवार)अगले आदेश तक उधना स्टेशन पर रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेनें

चक्रधरपुर. सूरत स्टेशन पर विकास कार्य हो रहा है. इस कारण अब ट्रेनें सूरत स्टेशन की बजाय उधना स्टेशन पर रुकेंगी. रेलवे ने आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को उधना स्टेशन में अगले आदेश तक ठहराव करने के लिए आदेश जारी किया है. उधना स्टेशन पर अगले आदेश तक रुकेंगी ये ट्रेनें : 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 3 अप्रैल से, 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 3 अप्रैल से, 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 6 अप्रैल से, 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 4 अप्रैल से, 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 4 अप्रैल से, 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 8 अप्रैल से, 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 6 अप्रैल से, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 अप्रैल से

खड़गपुर से भिवंडी तक चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन

चक्रधरपुर. खड़गपुर व भिवंडी (मुंबई के पास) के बीच 01149/01150 भिवंडी-खड़गपुर-भिवंडी अनारक्षित विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. 9,16 व 23 अप्रैल (हर बुधवार) को 01149 भिवंडी-खड़गपुर विशेष ट्रेन भिवंडी से रात 10.30 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 10 बजे खड़गपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12,19 व 26 अप्रैल (हर शनिवार) को 01150 खड़गपुर-भिवंडी स्पेशल ट्रेन खड़गपुर से रात 11.45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे भिवंडी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुड़ा में होगा. रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुये खड़गपुर से भिवंडी तक अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel