मनोहरपुर.पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा जंगल से रविवार को सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक पांच किलो का आइइडी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया, जबकि भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है. विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने दी. एसपी ने बताया कि बाबूडेरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व में आइइडी बरामद लगाया गया था. वहीं, नक्सलियों के तीन बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. उन बंकरों से काफी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामानों को भी बरामद किया गया है. बीते चार मार्च से सुरक्षा बल सारंडा और कोल्हान के जंगलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चल रहे हैं.
ये सामग्री हुई बरामद
एक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, दो पिट्ठू बैग, प्रिंटर, नक्सली झंडा, बैनर, वर्दी, नक्सली पोस्टर और दस्तावेज, लोहे की कीलें, मैन्युअल हैंड ड्रिल, रेडियो, बोल्ट कटर, पटाखे, बेल्ट, मल्टी मीटर, जैकेट, सात जोड़ी जूते, 4 जोड़ी चप्पल, 4 सिविल ट्राउजर, 2 टी-शर्ट, टोपी, मच्छरदानी, चार्जर, पेंट केन, पेंट ब्रश, आरी, विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है