मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के सिमेरता गांव के पास उसी गांव के मोकरे महतो के तीन वर्षीय कृष्णा महतो की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है. इस घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है. युवक को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर पिता मोकरे महतो ने बताया कि वह अपने पुत्र कृष्णा के साथ सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार मधुपुर गांव निवासी संजय उर्फ कालिया महतो ने धक्का मार दिया. बाइक की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. पिता ने बताया कि बाइक सवार ने उसके बच्चे को 10 फीट से ज्यादा दूर तक घसीट कर ले गया. इसके बाद सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे पुत्र की मौत हो गयी. बच्चे के परिजन बच्चे को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
तेज रफ्तार बाइक स्किड करने से तीन युवक गंभीर, दो की हालत नाजुक
मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के बरंगा के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की हालत नाजुक बनी है. घटना शुक्रवार शाम की है. सभी घायलों को पुलिस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों उंधन निवासी दिलवर तोपनो (18), साइडिंग पुराना पानी निवासी प्रेम तोपनो (17) एवं जिलिंगगुटु निवासी संजय भुइयां (15) शामिल है. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक ही बाइक से उंधन से धानापाली की ओर जा रहे थे. तभी बरंगा के समीप तीखे मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें तीनों युवक घायल हो गये. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिलवर तोपनो एवं प्रेम तोपनो को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है. आंशिक रूप से जख्मी संजय भुइयां को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. मनोहरपुर पुलिस इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.आसनतलिया के पास सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला गंभीर
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के आसनतलिया गांव के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया. वहीं वृद्ध महिला घायल होकर सड़क पर गिर गई. सड़क पर वृद्ध महिला के पड़े होने के कारण दोनों ओर से कुछ देर के लिए जाम लग गया. कुछ देर बाद दो युवक पहुचे और महिला को अनुमंडल अस्पताल पहुचाया. जिसके बाद सड़क जाम हट गया. हालांकि वृद्ध महिला को चोट लगने के कारण वह अपना नाम नहीं बता पा रही हैं. फिलहाल वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. वृद्ध महिला की मुह, कमर में गंभीर चोट आई है. इधर घटना प्रकार चक्रधरपुर थाना के पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध से वृद्धि महिला से वार्ता कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है