7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा : सदर अस्पताल के बेड फुल, बरामदे व स्ट्रेचर पर हो रहा इलाज

चाईबासा व आसपास इलाकों में भीषण गर्मी व लू से लोग परेशान हैं. इसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में एका-एक बढ़ गयी है.

चाईबासा : चाईबासा व आसपास इलाकों में भीषण गर्मी व लू से लोग परेशान हैं. इसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में एका-एक बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार को चाईबासा में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अस्पताल के सभी वार्डों के अलावा इमरजेंसी वार्ड में भी पेट-दर्द, उल्टी व दस्त के मरीजों से भर गये हैं. बेड की कमी से इमरजेंसी के बरामदे और स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों के अटेंडरों ने बताया कि अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. किसी तरह से स्ट्रेचर पर ही मरीज का इलाज हो रहा है. गर्मी के मौसम में खान-पान में लापरवाही लोगों को बीमार बना रही है. अस्पतालों में लग रही मरीजों की कतार : इधर, लू और तेज गर्मी के असर से लोग बीमार से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पतालों में रोगियों की कतार लंबी होती जा रही है. तन झुलसाती गर्मी के बीच मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया दिया है. तेज गर्मी के चलते पेट-दर्द, उल्टी व दस्त के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कभी तेज धूप, तो कभी आसमान में छाये बादलों के बीच उमस भरी गर्मी लोगों का सेहत बिगाड़ रही है. हीट वेव की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी :चिकित्सकों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलित होने पर दस्त और रक्तचाप की कम होने की समस्या मरीजों में देखने को मिल रही है. इनमें ज्यादातर ऐसे मरीज हैं, जो दिनभर बाहर धूप में रहकर काम करते हैं. बताया कि भीषण गर्मी और हीट वेव की वजह से अस्पताल में मरीजों में संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से ओपीडी व इमरजेंसी में काफी भीड़ जमा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel