10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि : वित्तीय अनियमितता की जांच को विवि पहुंची पुलिस, कागजात ले गयी

आउटसोर्स कर्मियों की बहाली मामले में गड़बड़ी करने का है आरोप. राजभवन के आदेश पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज हुआ था. संबंधित विभाग के कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ भी हुई.

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय में आउटसोर्स कर्मियों की बहाली में बरती गयी वित्तीय अनियमितता की जांच शुरू हो गयी है. इस संबंध में चाईबासा के मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने अबतक दो बार विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों में जाकर जांच-पड़ताल की है. गुरुवार को चाईबासा (मुफस्सिल) थाना के पदाधिकारियों ने आवश्यक जांच के लिए केयू के वित्त विभाग व कुलसचिव कार्यालय से कई कागजात ले गये. पुलिस अपने स्तर से सभी सबूत जुटाने में लगी है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

थाने में पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला

गौरतलब हो कि वित्तीय अनियमितता के मामले में राजभवन से प्राप्त निर्देश के आलोक में केयू के कुलसचिव ने चार पदाधिकारियों व एक कार्यालय कर्मी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

कोर्ट से जमानत रद्द होने से मुश्किलें बढ़ीं

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में चाईबासा कोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल (अग्रिम जमानत) रिजेक्ट हो गया है. इसके बाद संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. इस सिलसिले में जांच के लिए गुरुवार को थाने के पदाधिकारी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे. कुलसचिव से जरूरी कागजात लेकर गये. इस मामले में संबंधित विभाग के कर्मियों से पूछताछ की गयी. ऐसे में आशा जतायी जा रही है कि जल्द मामले का खुलासा हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें