21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Singhbhum News : अपने मान-सम्मान के लिये हमेशा आगे आयें महिलाएं : निक्की

चक्रधरपुर : रेल मंडल में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह कार्यक्रम

चक्रधरपुर.रेलवे में महिलाएं प्रशासनिक, तकनीकी, रनिंग, संरक्षा, सुरक्षा एवं परिचालन जैसी संरक्षा कोटि के पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं. यह उपलब्धियां न केवल व्यक्तित्व को निखारती हैं, बल्कि उन युवा महिलाओं के लिये प्रेरणा बनती हैं, जो रेलवे प्रौद्योगिकी व नेतृत्व के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं को अपने मान- सम्मान के लिये हमेशा आगे रहना चाहिये. यह बातें चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह सह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सर्वो अध्यक्षा निक्की हुरिया ने कहीं. श्रीमती हुरिया ने कहा कि महिलाओं की प्रगति व समानता का संबंध केवल उत्सव नहीं है. रेलवे की प्रगति को बढ़ावा देने व अपने मौलिकता व दक्षता को कायम रखने के लिये नयी पीढ़ी को मार्गदर्शन कर रही है. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग वरीय कार्यालय अधीक्षक झींमली चटर्जी व टॉनी रॉडरीक ने की. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे महिला संगठन (सर्वो) की सभी सदस्य मौजूद थीं.

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. जिसमें बी कमला ने नारी की मातृत्व शक्ति व नारी जागरूकता पर कविता से प्रकाश डाला. इसके अलावे कई महिलाओं ने नारी शक्ति व उत्थान पर विचार रखे. वहीं, डॉ नंदिनी ने टीबी के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी और महिलाओं को भी स्वास्थ्य व रोक के प्रति सजग किया.

विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

महिला दिवस समारोह में श्रीमती हुरिया ने विभिन्न खेल गतिविधियों में विजेता प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कृत किया. कैंडल लाइट में सुशीला महतो, आकांक्षा व बीना, हाइड द बॉल में जस्मीन, शोभा व निर्मला, थ्रो बॉल में साबित्री, निर्मला व मंजू, वाटर बोतल संतुलन में कविता, रामनी व सरोजीनी, रंगोली में अकांक्षा, टॉनी व मंजू एवं कविता, गीता व संगीता को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें