चक्रधरपुर. उत्कृष्ट कार्य के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल की 9 समेत दक्षिण पूर्व रेलवे की 55 अराजपत्रित महिला रेलकर्मी महिला दिवस पर सम्मानित होंगी. 7 मार्च को कोलकाता गार्डनरीच के बंगाल-नागपुर रेलवे ऑडिटोरियम में सीएसबीएफ के तत्वावधान में कार्मिक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें दपू रेलवे की उत्कृष्ठ महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. सीएसबीएफ की सचिव सुशांता चौधुरी ने उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों के नामों की घोषणा की है.
चक्रधरपुर रेल मंडल की 9 महिला रेलकर्मी होंगी सम्मानित :
दीपा बल्सम खलखो (टाटानगर, मुख्य कार्यालय अधीक्षक), अंजू यादव (चक्रधरपुर, सीनियर पीएसटी), पानमुनी सोरेन (टाटानगर, टेक्नीशियन-1), हितेश्वरी बाग (बंडामुंडा, टेक्नीशियन-3), प्रियंका डे (चक्रधरपुर, सीनियर लोको पायलट), पार्वती सोरेन (टाटानगर, टीएम-ग्रेड टू), सावित्री कौवा (चक्रधरपुर, जेनरल असिस्टेंट कार्मिक), प्रतिमा कुमारी (टाटानगर, फिल्टर-1), रिंकी कुमारी (टाटानगर, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर)रांची रेल मंडल की 4 महिला कर्मचारी होंगी सम्मानित
: सुधा तिग्गा (असिस्टेंट टीएल, एसी), सुधा सुमन बाखला (मुख्य कार्यालय अधीक्षक कार्मिक), सुनीता उरांव (पीएम-ए), मंजू कुमारी (आरपीएफ लेडी कांस्टेबल). इसके अलावे आद्रा मंडल की 6, खड़गपुर मंडल की 13, स्टोर खड़गपुर की 2, खड़गपुर वर्कशॉप की 4, गार्डनरीच की 17 महिला कर्मचारियों को सम्मान मिलेगा.सांतरागाछी से दरभंगा के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन 12 को
चक्रधरपुर. सांतरागाछी से दरभंगा के बीच 12 मार्च की सुबह 7.30 बजे 02827 सांतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. उसी दिन शाम 7.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 12 मार्च की रात 8.20 बजे 02828 दरभंगा-सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. अगले दिन सुबह 9 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव डानकुनी, वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी व समस्तीपुर में होगा. रेलवे ने यह जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है