28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Singhbhum news : चाईबासा में बाबा श्याम का जयकारा लगाते ठाकुरबाड़ी पहुंचे भक्त

ध्वजा पूजन के साथ तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का शुरू, बाबा श्याम की झांकियों के साथ निकली विशाल शोभायात्रा

चाईबासा. चाईबासा के श्री श्याम प्रसार मंडल ने रविवार को बाबा श्याम का ध्वजा पूजन किया. इसके साथ तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ हो गया. रविवार को श्याम भक्तों ने रोरो नदी स्थित करणी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ करीब चार किलोमीटर लंबी बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली. श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर पैदल शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अमला टोला स्थित श्री सत्यनारायण (ठाकुरबाड़ी) मंदिर पहुंचे. यहां निशान स्थापित किया. इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ बाबा श्याम के जकारे लगते रहे. करणी मंदिर में निशान की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद महिल-पुरुष व युवक-युवतियां नंगे पांव हाथों में निशान लेकर गांधी टोला, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर बाजार, जैन मार्केट चौक होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंचे. श्याम प्रेमी झूमते हुए चल रहे थे. सबसे आगे बाबा श्याम का रथ चल रहा था. श्याम प्रेमियों ने हारे के सहारे की जय, शीश के दानी की जय, सांवरे सरकार की जय, लखदाता की जाये आदि जयकारे लगाते चल रहे थे. जगह-जगह स्टॉल लगाकर श्याम भक्तों के बीच जूस, शरबत आदि का वितरण किया गया.

आकर्षक लाइट से सजा श्याम मंदिर

इस दौरान श्याम मंदिर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है. वहीं, प्रभु श्याम बाबा को आकर्षक तरीके से फूलों से सजाया गया. शोभा व निशान यात्रा में कोलकाता के भवानी चंग ग्रुप, टाटानगर के महावीर अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी.

ग्यारस ज्योत व भजन संध्या आज

तीन दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन 10 मार्च की सुबह 9 बजे से ग्यारस ज्योत और संध्या 7 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ होगा. इस भजन संध्या में कोलकाता के राज गुरु के द्वारा श्याम मंदिर में भजनों की प्रस्तुति करेंगे.

कार्यक्रम के अंतिम दिन 11 मार्च को फाल्गुन सुदी ग्यारस की ज्योत 11 बजे से व अखंड ज्योति पाठ अपराह्न तीन बजे से टाटानगर के मोनू शर्मा प्रस्तुत करेंगे. वहीं, रात्रि 7.30 बजे आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इस शोभायात्रा में अनिल मुराराका, पुरुषोत्तम शर्मा, धीरज लोधा, रमेश खिरवाल, पवन चांडक, दिलीप अग्रवाल, कमल लाठ, रूपेश अग्रवाल, शिव बजाज, अजय बजाज, संजय गर्ग, अमित जांगिड समेत काफी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें