चाईबासा.अगस्त 2025 तक की अवधि के लिए खाद्यान्न के अग्रिम उठाव एवं वितरण को लेकर शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जेएसएफसी के परिवहन अभिकर्ता, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं डोर स्टेप डिलीवरी के साथ बैठक की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मानसून को देखते हुए पीएचएच व अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन माह का राशन एक साथ दिया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा समय सारिणी भी भेजी गयी है. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि लाभुकों के बीच जून और जुलाई के खाद्यान्न का वितरण 01 जून से 15 जून तक किया जायेगा. अगस्त के खाद्यान्न का वितरण 16 जून से 30 जून तक किया जायेगा. भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से अगस्त तक के लिए आवंटित खाद्यान्न का अग्रिम उठाव 31 मई तक कर लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है