जैंतगढ़. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के दुडिरता गांव स्थित मुरलापार टोला में शनिवार की रात मागे पर्व पर अखाड़ा में चल रहे सामूहिक नृत्य के बीच एक अनियंत्रित बोलेरो घुस गयी. घटना में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त मुरलापार गांव निवासी सुखलाल जेराई की पत्नी ममता जेराई (25) के रूप में हुई. वहीं, घटना में कई महिलाएं बाल-बाल बच गयीं. दो महिलाओं की आशिक चोट लगी है. दो घायलों का नाम दशमा कुई और चंदमनि जेराई है. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना के एएसआइ बिनोद सिंह व प्रकाश बेहरा पहुंचे. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बोलेरो को जब्त कर चालक सुनील बोबोंगा को हिरासत में लेकर जगन्नाथपुर थाना ले गयी. चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
गांव में खुशी का माहौल मातम में बदला
ज्ञात हो कि आदिवासी समुदाय की ओर से मागे नृत्य का आयोजन किया गया था. गांव में खुशियों का माहौल था. सभी खुशी से नृत्य कर रहे थे. गांव में नृत्य अखाड़े में पारंपरिक सामूहिक मागे नृत्य चल रहा था. पूरा माहौल जश्न में डूबा था. लोग मांदर की थाप में नृत्य कर रहे थे. इसी बीच एक बोलेरो वाहन अखाड़ा में प्रवेश कर गयी. डांस कर रही एक महिला को कुचलते हुए झाड़ियों में अटक गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है