मनोहरपुर.
सारंडा के जंगलों में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए जिला पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 4 मार्च से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अनिल हांसदा, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान के जंगलों में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील है. इसी आलोक में 4 मार्च, 2025 से पुलिस का निरंतर अभियान जारी है. नक्सल विरोधी अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावे कोबरा 203 बटालियन, 209 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवान लगे हैं.4 मार्च, 2025 से शुरू हुआ था अभियान
7 मार्च : सारंडा के कुलपाबुरु से 5 किग्रा का आइइडी बरामद. 18 मार्च : राधापोरा में आइइडी विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान सुबोध सिंह घायल. 22 मार्च : मरांगपोंगा में सीआरपीएफ के जवान सुनील मंडल की मौत, पार्थ प्रीतम डे घायल. 24 मार्च : दीकूपोंगा में ग्रामीण तुपरा होनहागा की हत्या. 30 मार्च : दीकूपोंगा और हतनाबेरा से 2 आइइडी बरामद. 2 अप्रैल : थोलकोबाद से आइइडी बरामद. 5 अप्रैल : बाबूडेरा में 4 आइइडी और 16 बंकर ध्वस्त. 6 अप्रैल : बाबूडेरा में 1 आइइडी और 3 बंकर ध्वस्त. 9 अप्रैल : बाबूडेरा में 5-5 किग्रा के 2 आइइडी बरामद. 10 अप्रैल : कुलपाबुरु में 5 बंकर ध्वस्त. 12 अप्रैल : कुलपाबुरु में 5 बंकर ध्वस्त. 15 अप्रैल : बाबूडेरा में मिसिर बेसरा का बंकर ध्वस्त. 12 मई : झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता के जवान मनोज दमाई विस्फोट में घायल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है