33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Singhbhum News : वन विभाग ने किया 100 पीस साल बोटा लदा ट्रक जब्त

आनंदपुर : तस्कर भागने में रहे कामयाब, पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

आनंदपुर.पोड़ाहाट वन प्रमंडल के आनंदपुर रेंज के पेटेर गांव पुल के समीप वन विभाग ने अवैध साल बोटा लदे मालवाहक ट्रक को जब्त किया है. घटना सोमवार रात 12:30 बजे की है. इसकी जानकारी पोड़ाहाट डीएफओ नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि देर रात पेट्रोलिंग के दौरान 12:30 बजे पेटेर की ओर से एक वाहन आता दिखायी दिया. वनरक्षी जब उधर जाने लगे तो तस्करों को इसकी भनक लग गयी और पुल के नजदीक ट्रक खड़ा कर जंगल की ओर भाग गये. वनकर्मियों ने देखा तो ट्रक में साल लकड़ी का बोटा लदा हुआ था. ट्रक को जब्त कर मथुरापोस स्थित वनविभाग कार्यालय लाया गया. ट्रक में एक सौ पीस बोटा लदा हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. लकड़ी तस्करी में विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. विभाग जब्त ट्रक के आधार पर तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

सोनुआ रोड से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनुआ रोड से पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. जांच को लेकर खनन विभाग को सूचना किया है. बालू माफिया के खिलाफ सोमवार की रात पुलिस ने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में अवैध रूप से बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. दोनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सोनुआ की ओर से आ रहे थे. तभी रात को पुलिस सोनुआ रोड से पकड़ा. सोमवार की रात्रि चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजन रंजन को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया. जिसमें चालक भी पकड़े गये हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप है. थाना प्रभारी राजन रंजन ने बताया कि इस संबंध में खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्राचार कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें