11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन पलटने से एक दर्जन घायल

सिंहपोखरिया रेल फाटक. तेज रफ्तार वाहन से चालक ने नियंत्रण खोया चाईबासा : सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास रेल लाइन पर रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे तेज गति से आ रही विंगर गाड़ी पलट गयी. घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें छह लोगों को गंभीर चोट आयी है. सभी लोग जगन्नाथपुर के […]

सिंहपोखरिया रेल फाटक. तेज रफ्तार वाहन से चालक ने नियंत्रण खोया

चाईबासा : सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास रेल लाइन पर रविवार दोपहर करीब 12.15 बजे तेज गति से आ रही विंगर गाड़ी पलट गयी. घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें छह लोगों को गंभीर चोट आयी है. सभी लोग जगन्नाथपुर के बड़ानंदा गांव के रहने वाले हैं. वे मुफ्फसिल थानांतर्गत बड़बिल गांव में रविवार को आयोजित दुलसुनुम में हिस्सा लेने आ रहे थे. सुभाष बोबोंगा के सिर व हाथ, प्रेम सिरका के पांव, पिताम्बर बोबोंगा के कई हिस्सों,
राम बोबोंगा के कमर, मागी बोबोंगा के हाथ और सुनैय बोबोंगो की पीठ में चोट आयी है. वहीं सुनीके कोड़ा, मिनी हेंब्रम, गोरबारी बोबोंगा व हर्ष केराई समेत अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है. वाहन पर करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन कई घंटे तक रेल लाइन पर पड़ा रहा. इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
घायलों को अन्य वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल: घटना की सूचना पाकर कांग्रेस नेता सुमी पूर्ति व भाजपा युवा नेता सह झींकपानी उपप्रमुख तरुण सवैंया पहुंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया. एक-एक कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना
घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया
घायलों में छह को गंभीर रूप से चोट आयी है
सभी लोग जगन्नाथपुर के बड़ानंदा गांव के निवासी
बड़बिल गांव में दुलसुनुम कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे
शॉर्टकट व जल्दबाजी
में पहुंचने के कारण
हुई घटना
बड़ानंदा के ग्रामीणों को हाटगम्हरिया से चाईबासा होकर बड़बिल जाना था. शॉर्टकट के लिए चालक ने उन्हें जगन्नाथपुर-सिंहपोखरिया मार्ग से ले गया. समय बचाने के लिए चालक गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था.
तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था चालक : घायलों के मुताबिक चालक काफी तेजी से वाहन चला रहा था. सिंहपोखरिया रेलवे फाटक के पास मोड़ व बंपर वाहन उछलकर पलट गया. घटना के बाद वाहन के नीचे दबने से कई लोगों को चोट आयी. चालक गाड़ी से उतरकर फरार हो गया. वाहन पर सवार लोगों ने एक-दूसरे की मदद की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel