चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 5/17 के अप्राथमिक अभियुक्त ललन मोदी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि 22 जनवरी 2017 को चांदमारी में एक चोरी की घटना घटी थी. इस घटना में मोबाइल समेत अन्य सामग्री की चोरी हुई थी. पुलिस ने घटना की अनुसंधान शुरू किया तो उक्त मोबाइल चालू हालत में था.
उस मोबाइल में सिम लगा कर खरसांवा निवासी एक व्यक्ति उपयोग कर रहा था. इएमआई नंबर के आधार उस व्यक्ति तक पुलिस पहुंची. इस घटना में पर करीब आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. थाना के एएसआइ मो निशात ने काफी तत्परता से मामले को सुलझाते हुए मुख्य चोर तक पहुंचा. चक्रधरपुर के चांदमारी से मोबाइल व अन्य सामग्री की चोरी राजखरसांवा गुलगुलिया बस्ती निवासी ललन मोदी द्वारा चोरी की गयी थी.