झींकपानी : झींकपानी प्रखंड के पांच पंचायत असुरा, चोया, कुदाहातु, नवागांव व टुटूगुटू आदर्श पंचायत के रूप में विकसित होंगे. आदर्श पंचायत को लेकर उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम के निर्देशानुसार उक्त पांचों पंचायतों में राष्ट्रीय व राष्ट्र सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत क्रियान्वित पेंशन योजनाओं के अर्हता रखने वाले सभी व्यक्तियों को शामिल करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को असुरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में जिला समन्वयक आदर्श पंचायत दीपक कुमार व असुरा पंचायत के मुखिया सालुका सुंडी द्वारा लगभग 120 पेंशनधारियों का बैंक खाता संख्या, आधार संख्या का समूह व भौतिक सत्यापन का कार्य किया गया. शिविर में चार दिव्यांग, 12 वृद्ध व 27 विधवाओं ने पेंशन के लिये आवेदन दिया. इस दौरान अंचल सहायक परीक्षक प्रधान वार्ड सदस्य मंजू बिरुली, स्वयंसेवक किरण गोप व अनो बिरुली, पंचायत सचिव चाकरो सुंडी, उपमुखिया आसाम गोप व ग्रामीण उपस्थित थे.
आगामी 28 अप्रैल को चोया पंचायत, 29 अप्रैल को कुदाहातु, पंचायत 2 मई को नवागांव पंचायत, तीन मई को टुटूगुटू पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में पंचायत द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र आदि का निष्पादन किया जायेगा. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी झींकपानी शंकर एक्का ने दी है.