23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार तय करती है शिलापट्ट में किसका नाम रहेगा : विधायक

शिलापट्ट पर संग्राम. विधायक व जिप सदस्य ने लगाया एक-दूसरे पर आरोप चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा गये हैं. इस कारण राजनीतिक साजिश के तहत हतनातोड़ांग में शिलान्यास समारोह के दौरान शिलापट्ट में नाम को लेकर जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने हंगामा मचाया. गुरुवार […]

शिलापट्ट पर संग्राम. विधायक व जिप सदस्य ने लगाया एक-दूसरे पर आरोप

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि उनकी लोकप्रियता से विरोधी दल के नेता घबरा गये हैं. इस कारण राजनीतिक साजिश के तहत हतनातोड़ांग में शिलान्यास समारोह के दौरान शिलापट्ट में नाम को लेकर जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने हंगामा मचाया. गुरुवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि जिप सदस्य के पद का सम्मान करते हुए उनकी उपस्थिति में शिलान्यास किया गया, लेकिन शिलापट्ट में नाम नहीं होने पर जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने सीधे उन पर आरोप लगा दिया,
जो गलत है. शिलापट्ट में किसका नाम रहेगा, किसका नहीं, यह सरकार तय करती है. बावजूद सस्ती लोकप्रियता के लिए वे उलझ पड़ीं. उन्होंने कहा कि पहले ही साजिश के तहत शिलान्यास समारोह में हंगामा करने की प्लानिंग हो चुकी थी. श्री सामड ने कहा कि उन्होंने न तो दुर्व्यवहार किया और न ही असंसदीय भाषा का प्रयोग.
विधायक श्री सामड ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाग-एक से उनका कोई लेना-देना नहीं था. चुनाव के दौरान उनसे कभी भी बात तक नहीं की है, तो मारने की धमकी देने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा को झामुमो से बाहर कर दिया गया था और हमें विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया. तब से पूर्व जिप सदस्य श्री मुंडा साजिश रच रहे हैं. इससे पता चलता है कि विपक्ष उनकी लोकप्रियता से घबरा गये हैं. बदनाम करने की कोशिश की जा रहा है. मौके पर बंटी सालूजा, कुंदू जामुदा, रतन लाल सिजुई, कवीर महाली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें