चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड की शिकायत पर जिला परिषद सदस्य भूमिका मुंडा से पूछताछ करने टोकलो पुलिस उनके आवास पहुंची. टोकलो थाना के एएसआइ विनोद सिन्हा गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिप सदस्य श्रीमती मुंडा के घर पहुंचे. इस दौरान हतनातोड़ांग में शिलान्यास के दौरान विधायक श्री सामड के साथ घटी घटना के बारे में पूछताछ की.
एएसआइ श्री सिन्हा ने बताया कि विधायक द्वारा भूमिका मुंडा के विरुद्ध दुर्व्यवहार करने व थप्पड़ मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत की गयी है. विधायक द्वारा दिये लिखित शिकायत की पुलिस जांच कर रही है. जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने पुलिस को हतनातोड़ांग में घटी घटना को लेकर अपना पक्ष रखा. इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य सह श्रीमती मुंडा के पति रामलाल मुंडा मौजूद थे.