तीन घंटे तक युवक ने स्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़
Advertisement
तीर धनुष से लैस था युवक
तीन घंटे तक युवक ने स्वास्थ्य केंद्र में की तोड़फोड़ चाईबासा : तीर धनुष से लैस एक विक्षिप्त युवक ने गुरुवार को मंझारी थाना क्षेत्र के बरकिमिरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा मचाया. तीन घंटे तक युवक द्वारा हंगामा मचाने के बाद लोगों ने उसे किसी तरह से काबू में किया. पूछताछ […]
चाईबासा : तीर धनुष से लैस एक विक्षिप्त युवक ने गुरुवार को मंझारी थाना क्षेत्र के बरकिमिरा में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा मचाया. तीन घंटे तक युवक द्वारा हंगामा मचाने के बाद लोगों ने उसे किसी तरह से काबू में किया. पूछताछ पर युवक ने अपना नाम फागू टुडू बताया. वह ओड़िशा के कंडेसोर का रहने वाला है. इसके बाद लोगों ने उससे फोन नंबर लेकर उसके परिजनों को बुलाया. कहा जा रहा है कि युवक का बरकिमिरा गांव की किसी युवती से प्रेम संबंध था.
युवती से शादी नहीं से युवक विक्षिप्त हो गया. गुरुवार की सुबह वह इसी हाल में तीर धनुष के साथ बरकिमिरा गांव पहुंचा था. दस बजे सुबह गांव के स्वास्थ पहुंचने के बाद वह स्वास्थ्य केंद्र खिड़की में लगे कांच को तोड़ने लगा. स्वास्थ्य केंद्र के सामान के साथ भी तोड़फोड़ की. इसकी जानकारी मिलने पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी. तीन घंटे तक वह उपद्रव मचाता रहा. तीर धनुष से लैस होने के कारण लोग उसके पास जाने से डर रहे थे. हालांकि बाद में गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और उसे काबू में किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement