जलापूर्ति योजना का जायजा लेने पहुंची रांची की टीम
Advertisement
योजना का ट्रायल कर गुमराह कर रही एजेंसी
जलापूर्ति योजना का जायजा लेने पहुंची रांची की टीम कहा, शहर में कहीं नहीं है नल पोस्ट, 55 फीसदी हिस्से में ही बिछी पाइप जहां से जलापूर्ति होगी, वही जलमीनार अबतक तैयार नहीं है संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की हो रही अनुशंसा मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव को दी जायेगी जानकारी चाईबासा : नगर विकास […]
कहा, शहर में कहीं नहीं है नल पोस्ट, 55 फीसदी हिस्से में ही बिछी पाइप
जहां से जलापूर्ति होगी, वही जलमीनार अबतक तैयार नहीं है
संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की हो रही अनुशंसा
मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव को दी जायेगी जानकारी
चाईबासा : नगर विकास विभाग रांची के अंडर सेक्रेटरी राहुल कुमार ने बुधवार को चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर में अबतक कहीं भी नल पोस्ट नहीं लगा है. 55 फीसदी हिस्से में पाइप लाइन बिछायी गयी है. जलमीनार अबतक तैयार नहीं है. इस स्थिति में दशहरा के बाद ही योजना से पानी की सप्लाई संभव है. योजना के ट्रायल के नाम पर कार्यकारी एजेंसी प्रशासन को गुमराह कर रही है. संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा की जा रही है.
मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी जायेगी. मौके पर चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण आदि उपस्थित थे.
संवेदक व पीएचइडी के एइ को लगायी फटकार : अंडर सेक्रेटरी ने योजना की स्थिति देख संवेदक अमोल गोलीवाला को फोन पर फटकार लगायी. वहीं कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. पीएचइडी पर सही से मॉनीटरिंग नहीं करने का आरोप लगाया. मौके पर मौजूद सहायक अभियंता को भी कार्य में देरी को लेकर फटकार लगायी.
मई, 2105 में पूरा होना था योजना का कार्य
गौरतलब हो कि योजना का कार्य निर्धारित समय से दो वर्ष देर से चल रहा है. 32 करोड़ की योजना का काम मई 2015 में समाप्त होना था. इसके बाद कार्यकारी एजेंसी को तीन बार समय देकर कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया. इस बार 31 मार्च तक योजना से पानी की सप्लाई शुरू करनी थी. इसके बावजूद नहीं हुआ.
अर्बन डेवलपमेंट के अंडर सेक्रेटरी ने किया निरीक्षण, दशहरा के बाद ही मिलेगा पानी
शहरी जलापूर्ति योजना में काफी देर हो गयी है. संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की जा रही है. मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी जायेगी.
राहुल कुमार, अंडर सेक्रेटरी, नगर विकास विभाग, रांची
शौचालय, आवास निर्माण व सफाई की समीक्षा की
अंडर सेक्रेटरी ने नगर परिषद कार्यालय में शौचालय व आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सफाई पर संतोष जताया. शौचालय निर्माण का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने को कहा. चाईबासा नगर परिषद को इस बार विशेष पैकेज देने की घोषणा की.
9 करोड़ 36 लाख से बनेगा नप कार्यालय
अंडर सेक्रेटरी ने बताया कि चाईबासा नगर परिषद के कार्यालय का निर्माण के लिए 9 करोड़ 36 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. मुख्यमंत्री इसका ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement