आबकारी ने छापामारी अभियान चलाया
Advertisement
51 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
आबकारी ने छापामारी अभियान चलाया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग ने सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 51 लीटर शराब जब्त करते हए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा, अवर निरीक्षक प्रदीप मुंडा व अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग ने सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 51 लीटर शराब जब्त करते हए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा, अवर निरीक्षक प्रदीप मुंडा व अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहरी तथा ग्रामीण एवं चाईबासा सदर क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया. श्यामरायडीह समेत दर्जनों स्थानों पर अवैध रूप से संचालित भट्ठियों पर छापामारी की.
श्यामरायडीह में महुआ शराब बेच रहे दो लाेगों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके के पास से 51 लीटर शराब जब्त किया गया. अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि चाईबासा सदर के मेरी टोला व गाड़ी खाना में छापामारी की गयी. मेरी टोला से 2 पेटी विदेशी शराब व 10 पीस पाउच बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि लोग अवैध भट्ठियों की सूचना दें, तत्काल कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement