23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपू रेलवे के 16 खिलाड़ी जीएम अवार्ड से होंगे सम्मानित

चक्रधरपुर के बॉडीबिल्डर एन सर्वो सिंह, गार्डेनरीच के जेजे चक्रवर्ती, रांची के हॉकी खिलाड़ी अनिमा मिंज व हटिया की पूनम बारला शामिल चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर एन सर्वो सिंह, गार्डेनरीच के जेजे चक्रवर्ती, रांची की हॉकी खिलाड़ी अनिमा मिंज व हटिया की पूनम बारला समेत 16 खिलाड़ी को जीएम अवॉर्ड से सम्मानित किया […]

चक्रधरपुर के बॉडीबिल्डर एन सर्वो सिंह, गार्डेनरीच के जेजे चक्रवर्ती, रांची के हॉकी खिलाड़ी अनिमा मिंज व हटिया की पूनम बारला शामिल

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर एन सर्वो सिंह, गार्डेनरीच के जेजे चक्रवर्ती, रांची की हॉकी खिलाड़ी अनिमा मिंज व हटिया की पूनम बारला समेत 16 खिलाड़ी को जीएम अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा.
इनमें वाटर पोलो में आद्रा के प्रीतिश दास, सुदीप रॉय, सांतरागाक्षी के तनवीर आलम व ब्रिज खेल में गार्डेनरीच के सुबीर मजूमदार, हशीबुल हसन, प्रणव रॉय, विश्वनाथ साहा, सुभाशिष सरकार, प्रशांतो बेरा, खड़गपुर के संदीप दत्ता, खड़गपुर वर्कशॉप के बारिक चक्रवर्ती शामिल है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह गार्डेनरीच कोलकाता में आयोजित होने वाले 62वां वार्षिक रेलवे सप्ताह समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.
सीकेपी के चार खिलाड़ियों को मिलेगा डीआरएम अवॉर्ड :दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा)चक्रधरपुर के चार खिलाड़ी को डीआरएम अवॉर्ड मिलेगा. इनमें चक्रधरपुर के फुटबॉलर मो मिसबाउद्दीन, जीमनस्टीक में देवजीत राय, वॉलीबॉल खिलाड़ी रवींद्र सिंह व क्रिकेटर प्रकाश शीट शामिल है. चक्रधरपुर में आयोजित होने वाले 62वां रेलवे सप्ताह समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. मालूम रहे कि खेल गतिविधियों में ऑल इंडिया रेलवे व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को चयनित किया गया है.
डाउन गीतांजलि व अहमदाबाद री-शिड्यूल:जमशेदपुर. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को विलंब से खुली. दोनों ट्रेनों को रिशिड्यूल कर रवाना किया गया. डाउन गीतांजली एक्सप्रेस को मंगलवार की सुबह छह बजे के जगह दोपहर 2.20 में रवाना किया गया.
परिचालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को खड़गपुर में मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों को विलंब से रवाना किया गया था. जिस कारण से ट्रेनें को मुंबई से भी लेट खोला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें