चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत चीरू चौक के पास वाहन चालक नकुल पांडेय को दो बाइक सवार ने पत्थर मारकर घायल कर दिया. घटना शनिवार की है. जानकारी के अनुसार चारपाहिया वाहन चालक श्री पांडेय जमशेदपुर के मानगो बस्ती का रहनेवाले हैं. वह शनिवार को 407 गाड़ी संख्या जेएच 05एटी-6962 से लोहे का पाइप लोडकर जमशेदपुर से चाईबासा आ रहे थे. रास्ते में चीर चौक के पास चारपाहिया वाहन आते देखकर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक सवार गिर पड़े.
गिरने से बाइक पर सवार दो युवक ने चारपहिया चालक को पत्थर से मारकर घायल कर दिया. बाइक सवार युवकों ने पत्थर से मारकर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. इसी क्रम में पांड्राशाली ओपी की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच कर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ कर ओपी ले गयी. दोनों बाइक सवार जमशेदपुर के बताये जा रहे हैं. पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.