चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2 लाख 37 हजार बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. 2 अप्रैल(रविवार) को सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
Advertisement
2.37 लाख बच्चों को आज दी जायेगी पाेलियो खुराक
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2 लाख 37 हजार बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. 2 अप्रैल(रविवार) को सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि रविवार को […]
सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि रविवार को प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. बूथों पर छूटे बच्चों को 3 व 4 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. जागरुकता रैली निकली : अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल में परिसर से जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, घड़ी घर, कचहरी, जैन मार्केट चौक होते हुए पुन: सदर अस्पताल कैंपस पहुंच कर समाप्त हुई. मौके पर कुष्ठ पदाधिकारी डॉ हरिपाल सोनार, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, डीपीएम एनके यादव व काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement