कार्यकर्ता दरबार. कृषि मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या
Advertisement
एक साल पहले नक्सलियों ने कर दी थी हत्या, नहीं मिला मुआवजा
कार्यकर्ता दरबार. कृषि मंत्री ने सुनी लोगों की समस्या चाईबासा : चाईबासा अनंतपुर प्रखंड निवासी जय नंदन प्रसाद सिंह की हत्या नक्सलियों ने एक साल पहले कर दी थी. फिर भी आज तक उनके परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उनके दो बेटे और दो बेटियों की पढ़ाई भी बंद हो […]
चाईबासा : चाईबासा अनंतपुर प्रखंड निवासी जय नंदन प्रसाद सिंह की हत्या नक्सलियों ने एक साल पहले कर दी थी. फिर भी आज तक उनके परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उनके दो बेटे और दो बेटियों की पढ़ाई भी बंद हो गयी है. स्वर्गीय सिंह की पत्नी अखिलेश्वरी देवी मुआवजा भुगतान को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता दरबार में गुहार लगायी. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह सचिव व चाईबासा डीसी को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने का निर्देश दिया.
श्री सिंह ने कहा कि एक साल तक मुआवजा नहीं देना प्रखंड अधिकारियों की लापरवाही है. इस मामले की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गृह सचिव व डीसी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने का दिया गया आदेश
मंत्री को अखिलेश्वरी देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या 26 जनवरी 2016 को नक्सलियों ने कर दी थी. उनके शव पर पुलिस का मुखबिर होने की बात लिख दी थी. उन्होंने बताया कि एक बार उनके पति ने थाना के बड़ा बाबू को गांव घुमाया था. इसके बाद नक्सलियों ने उनके पति को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हत्या कर दी. अखिलेश्वरी देवी ने कहा कि उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं. आर्थिक तंगी की वजह से उनकी पढ़ाई बंद हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement