चाईबासा : हाटगम्हरिया थानांतर्गत सरडीहा गांव के पास शनिवार की शाम अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को पीछे से धक्का मार दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Advertisement
बाइक ने पीछे से मारा धक्का चालक और राहगीर की मौत हाटगम्हरिया
चाईबासा : हाटगम्हरिया थानांतर्गत सरडीहा गांव के पास शनिवार की शाम अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो युवकों को पीछे से धक्का मार दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में बाइक सवार मंझारी के रानकुई निवासी मुनसी गोप और राहगीर […]
मृतकों में बाइक सवार मंझारी के रानकुई निवासी मुनसी गोप और राहगीर केनपोसी स्टेशन कॉलोनी निवासी मनोज सिंकू शामिल है. वहीं बाइक सवार मुनसी का भाई डेबो गोप गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत है.
जानकारी के अनुसार मुनसी व डेबो शाम 5.45 बजे एक बाइक से हाटगम्हरिया से मंझारी लौट रहे थे. सरडीह गांव के पास उनकी बाइक ने पैदल जा रहे मनोज व सुनील चातोम्बा को धक्का मार दिया. इससे दोनों राहगीर व दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. सुनील बाल-बाल बच गया. मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक के साथ सड़क पर घसीटने के कारण मुनसी और डेबो गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची हाटगम्हरिया पुलिस ने तीनों
घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के क्रम में मुनसी की मौत हो गयी. वहीं रात 7.50 बजे मनोज ने दम तोड़ दिया. पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बाइक से हाटगम्हरिया से मंझारी जा रहे थे दो भाई, एक की मौत
मृतक राहगीर मनोज केनपोसी स्टेशन कॉलोनी व चालक मुनसी गोप मंझारी रानकुई का निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement