17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 13 बैंकों के 29.69 करोड़ रुपये डकार गये ऋणधारक

चाईबासा : व्यवसाय के नाम पर ऋण लेने वाले जिले के 13 बैंकों के 29.69 करोड़ रुपये डकार गये. इसकी वसूली के लिए बैंकों ने 3,215 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया है. साल 2016 में 108 मामलों का निष्पादन कर बैंकों ने डूबी हुई 1.46 करोड़ की राशि वसूलने में सफलता पाया. वहीं […]

चाईबासा : व्यवसाय के नाम पर ऋण लेने वाले जिले के 13 बैंकों के 29.69 करोड़ रुपये डकार गये. इसकी वसूली के लिए बैंकों ने 3,215 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया है.

साल 2016 में 108 मामलों का निष्पादन कर बैंकों ने डूबी हुई 1.46 करोड़ की राशि वसूलने में सफलता पाया. वहीं फरवरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 29 मामलों का फैसला कर 18 लाख रुपये की वसूली हुई. अब भी बैकों के 28.22 करोड़ रुपये डूबे हुए हैं. इसकी वसूली के लिए 3107 केस लंबित हैं. अबतक इन मामलों में 270 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. वहीं सात मामलों में कुर्की के आदेश दिये गये हैं. सिर्फ आइडीबीआइ बैंक ने अपने पैसे की रिकवरी कर ली है. उसने 2016 में एक व्यक्ति के खिलाफ 7,79,298 रुपये का नीलाम पत्र दायर किया था.
चार बैंकों ने बांटे 25.82 करोड़ : बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे ज्यादा ऋण दिये हैं.
बैंक 9,56,73,442 रुपये वसूल नहीं सका है. बैंक ने 282 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया है. दूसरे नंबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7,63,94,831 रुपये नहीं वसूल सका है. बैंक की ओर से 1714 लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया गया है. वहीं केनरा बैंक ने 3,37,28,047 रुपये, इलाहाबाद बैंक ने 3,23,23,396 रुपये और पंजाब नेशनल बैंक ने 2,01,74,399 ऋण बांटे हैं.
साल के पहले माह में दर्ज हुए 10 मामले : ऋण लेकर बैंकों का पैसा हजम करने के मामले में वर्ष 2017 के पहले माह में 10 लोगों के खिलाफ में नीलाम पत्र दायर किया गया है. इनमें एसबीआइ ने 5 लोगों के खिलाफ 12,56,141 रुपये, बैंक ऑफ इंडिया ने 2 लोगों के खिलाफ 2,34,125 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक ने एक व्यक्ति के खिलाफ 1,43,422 रुपये, सिंडिकेट बैंक ने एक व्यक्ति के खिलाफ 1,11,022 रुपये व इलाहाबाद बैंक ने एक व्यक्ति के खिलाफ 77,786 रुपये का नीलम पत्र दायर किया है.
3215 के खिलाफ नीलाम पत्र दर्ज
270 के खिलाफ वारंट जारी, 7 के खिलाफ कुर्की के आदेश
केवल चार बैंकों ने बांटे 25.82 करोड़ रुपये
बैंक कुल केस ऋण राशि (\" में)
एसबीआइ 1714 7,63,94,831
केनरा बैंक 612 3,37,28,047
पीएनबी 46 2,01,74,399
बीओआइ 282 9,56,73,442
बीओबी 9 9,44,997
सेंट्रल बैंक 39 83,83,104
इलाहाबाद बैंक 70 3,23,23,396
सिंहभूम क्षे ग्रा बैंक 263 27,33,801
यूबीआइ 9 28,33,801
सिंडिकेट बैंक 13 29,82,414
यूको बैंक 18 50,25,355
यूनाइटेड बैंक 2 10,60,603
अन्य विभाग 1 40,733
डीसी ने झारखंड मोमेंटम पुस्तिका का किया विमोचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें