नोवामुंडी : नोवामुंडी वन क्षेत्र के इटरबालजोड़ी गांव स्थित जीएम लैंड और पीएफ जंगल में रात में साल के पेड़ काटे जा रहे हैं. ये लकड़ियां सीमावर्ती राज्य ओड़िशा में अवैध रूप से बेची जा रही है. धीरे-धीरे यह जंगल साफ होता जा रहा है. जंगल में जगह- जगह साल पेड़ काटकर लकड़ी जमा की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोवामुंडी:रात में साल की लकड़ी काट ओड़िशा में बेच रहे तस्कर
नोवामुंडी : नोवामुंडी वन क्षेत्र के इटरबालजोड़ी गांव स्थित जीएम लैंड और पीएफ जंगल में रात में साल के पेड़ काटे जा रहे हैं. ये लकड़ियां सीमावर्ती राज्य ओड़िशा में अवैध रूप से बेची जा रही है. धीरे-धीरे यह जंगल साफ होता जा रहा है. जंगल में जगह- जगह साल पेड़ काटकर लकड़ी जमा की […]
रेंजर आनंद बिहारी सिंह ने कहा कि जंगल से पेड़ की अवैध कटाई की खबर मिली है. जीएम लैंड पर अवैध तरीके से पेड़ कटाई पर कानूनी कार्रवाई का अधिकार अंचल अधिकारी को है. पीएफ जंगल में अवैध कटाई होने पर वन विभाग को कानूनी कार्रवाई का अधिकार है.
लकड़ियां जब्त करने का आदेश
वनरक्षी चोकरो सुंडी ने कहा कि रात में बड़े पेड़ काटकर तस्कर ओड़िशा ले जाकर बिक्री करते हैं. अवैध लकड़ी वाहनों पर लोड करते समय ग्रामीणों को सूचना देने को कहा गया है. रेंजर आनंद बिहारी सिंह ने वनरक्षी चोकरो सुंडी को घटनास्थल पर पड़ी लकड़ियों को जब्त कर रेंजर कार्यालय में रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement