खाने में दिखी चींटी तो पत्नी को पीटकर मारा
Advertisement
चाईबासा में क्षमता से अधिक कुपोषित बच्चों का हो रहा है इलाज
खाने में दिखी चींटी तो पत्नी को पीटकर मारा नोवामुंडी : खाने की थाली में चींटी पड़ा देख आक्रोशित पति ने डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना नोवामुंडी के मुर्गासाई स्थित नोरगुटु टोला में मंगलवार शाम 5.30 बजे की है. घटना के बाद आरोपी लुकना उर्फ घोनो बोबोंगा फरार हो गया […]
नोवामुंडी : खाने की थाली में चींटी पड़ा देख आक्रोशित पति ने डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना नोवामुंडी के मुर्गासाई स्थित नोरगुटु टोला में मंगलवार शाम 5.30 बजे की है. घटना के बाद आरोपी लुकना उर्फ घोनो बोबोंगा फरार हो गया है. तका के जेठ शारदा बोबोंगा ने नोवामुंडी थाने में अपने छोटे भाई लुकना के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना पाकर पहुंची नोवामुंडी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दर्ज मामले के अनुसार लुकना उर्फ घोनो बोबोंगा मंगलवार को अपने घर के पास ईंट बना रहा था. वह शाम पांच बजे घर पहुंचा. उसने हाथ-पैर धोकर पत्नी सोनेवारी बोबोंगा से खाना परोसने को कहा. पत्नी ने थाली में भोजन परोस कर उसके सामने रख दिया. थाली में एक चींटी थी. यह देख लुकना अपनी पत्नी पर आग बबूला हो गया. वह पत्नी से गाली-गलौज करने लगा. पत्नी ने इसका जवाब दिया, तो आक्रोशित लुकना ने पास में रखा डंडा
खाने में दिखी चींटी तो…
उठाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के कारण सोनेवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह दरवाजे के पास बनी पक्की सीढ़ी पर गिर गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. सोनेवारी के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. इनमें छह माह का एक पुत्र व दो बेटियां हैं.
नोवामुंडी
घटना मुर्गासाई के नरगूटु टोला की, आरोपी पति फरार
मृतका के जेठ के बयान पर हत्या का मामला दर्ज
आरोपी का छह माह का एक पुत्र व दो बेटियां हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement