चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में बजट निर्धारित होने के बाद प्रैक्टिकल विषय में कोर्स वर्क आरंभ होगा. विवि प्रशासन ने अबतक अतिथि शिक्षकों को मानदेय का बजट निर्धारित नहीं किया है. इसके कारण विभागाध्यक्ष कोर्स वर्क आरंभ करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. साइंस डीन डॉ केसी डे ने कुलपति से वार्ता कर बजट निर्धारित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल विषय में कोर्स वर्क तभी आरंभ हो सकता है, जब विवि पैसा जारी करेगा.
प्रत्येक अतिथि शिक्षक पर करीब पांच हजार रुपये तक खर्च होगा. इतनी राशि विभाग के फंड में नहीं है. विवि के प्रैक्टिकल विषय में जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री व गणित विषय का विभाग स्थापित है. समय पर कोर्स वर्क आरंभ नहीं होने से पीएचडी में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में विलंब हो सकता है.