शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत
Advertisement
पति के हमले में जख्मी पत्नी ने भी दम तोड़ा
शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत दो बच्चों की हो चुकी है मौत, एक गंभीर मृत दोनों बच्चों को दफनाया गया, अब मां को दफनाने में जुटे ग्रामीण झींकपानी : झींकपानी के टुटुगुटु गांव (टुनुमगुटू टोला) के लोपो पुरती की ओर से घर में बंद कर तीन बच्चों व पत्नी को लोढ़ा […]
दो बच्चों की हो चुकी है मौत, एक गंभीर
मृत दोनों बच्चों को दफनाया गया, अब मां को दफनाने में जुटे ग्रामीण
झींकपानी : झींकपानी के टुटुगुटु गांव (टुनुमगुटू टोला) के लोपो पुरती की ओर से घर में बंद कर तीन बच्चों व पत्नी को लोढ़ा से कूचने और आग लगाने से दो बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी मालीन पुरती (36) की शुक्रवार की रात रिम्स (रांची) में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि मझला पुत्र मंदीप पुरती (8) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना से टुनुमगुटू में मातम का माहौल है. गांव में मृत मासूम संदीप पुरती व हीरामनी पुरती का शव दफना दिया गया. वहीं मालीन को दफनाने के लिए शनिवार को तैयारी चल रही थी. गौरतलब है कि टुनुमगुटु निवासी लोपो पुरती ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बुधवार की रात घर के अंदर पत्नी मालीन पुरती,
पुत्र संदीप पुरती व मंदीप पुरती और पुत्री हीरामनी पुरती को लोढ़ा (सिलवट का बट्टा)से प्रहार कर घायल कर दिया. उसके पश्चात घर के अंदर बिछावन के लिए रखे पुआल में आग लगा दी. देर रात तड़पते उन चारों को आरोपी ने घसीट कर घर से बाहर आंगन में लाकर पटक दिया. रात में तड़पते हुए संदीप व हीरामनी की मौत हो गयी. वहीं मालीन व मंदीप को गंभीर अवस्था में गुरुवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात मालीन की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement