चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल में शनिवार को वार्षिक पैरेंट्स मीटिंग फादर विजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्या अंजलिना फरनांडो उपस्थित थीं. इस दौरान अभिभावकों से विभिन्न बिंदुअों पर रायशुमारी के बाद कई निर्णय लिए गये. इसके तहत तय किया गया शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधान के मुताबिक स्कूल में प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली की जायेगी. इसके लिए आवेदकों से आवेदन मांगा जायेगा. तय किया गया कि स्कूल भवन के दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जायेगा. स्कूल में बच्चों के लिए बाहरी खाने-पीने की चीजें नहीं लाने पर जोर दिया.
सी खाद्य वस्तुएं जिससे बच्चों की सेहत प्रभावित हो, उसे स्कूल में नहीं लाना है. परीक्षा पद्धति को बदल कर अब अंक के स्थान पर सीसीइ(सतत समग्र मूल्यांकन) पैटर्न पर बच्चों को ग्रेड दिये जायेंगे. बच्चों के लिए और बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने व शैक्षणिक भ्रमणों को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान एक अस्थायी समिति का गठन किया गया. अभिभावकों की यह समिति स्कूल परिवार द्वारा 5 मार्च को प्रस्तावित बॉलीवुड गायक विनोद राठौर नाइट के सफल संचालन में योगदान प्रदान करेगी. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.